Breaking News

बिहार :: ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर दिल्ली हावड़ा मेन रूट के किऊल जमुई के बीच बंशीपुर स्टेशन पर रेल चक्का जाम.

लखीसराय (रजनिश कुमार)–दिल्ली-हावड़ा रेलखंड के किऊल जमुई के बीच वंशीपुर स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों ने ट्रैक जाम कर दिया है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है, जहां-तहां ट्रेनें रुक गयी हैं. जाम रहने से लोग अपने गंतव्य स्थानों पर नहीं जा पा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार वंशीपुर स्टेशन के पास एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों ने ट्रैक को जाम कर दिया है. इससे इस रूट पर ट्रेन का परिचालन काफी देर से बाधित है. टाटा-छपरा एक्सप्रेस, अमृतसर-हावड़ा एवं धनबाद-पटना इंटरसिटी ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे हैं. परिचालन बाधित होने के चलते दर्जोनों ट्रेन विभिन्न स्टेशन पर रूकी हुई हैं.
ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि झुरिया, महादेवनगर, रामनगर, लाखोचक, पचाम, बन्नुबगीचा, रामसीर, दाढ़ीसीर, बसमठिया, बरारे, खुटापार, बरारे आदि गांवों के लोगों का एकमात्र साधन ट्रेन है. उन्हें कहीं जाने के लिए वंशीपुर स्टेशन आना पड़ता है, लेकिन यहां ट्रेनों की सुविधा नहीं रहने से लोगों को कहीं आने जाने में दिक्कत हो रही है ग्रामीणों का कहना है कि किऊल ऐसे बड़े जंक्शन पर भी एक दर्जन ट्रेनों का का ठहराव नहीं है तब वंशीपुर स्टेशन में कहां से रहेगी रेलवे इन सभी स्टेशनों पर ध्यान नहीं दे रहा है क्षेत्र की जनता ने बार बार मुद्दा उठाया लेकिन रेलवे ध्यान नहीं दे रहा है ग्रामीणों ने अपनी मांगों के संबंध में पूमरे के महाप्रबंधक से लेकर मुंगेर की सांसद वीणा देवी तक को ज्ञापन दिया है. लोगों का कहना है कि पटना-धनबाद, टाटानगर-छपरा व हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस का वंशीपुर स्टेशन पर ठहराव दिया जाये. इससे एक हद तक लोगों को राहत मिलेगी.

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …