Breaking News

बिहार – जिला प्रशासन के समक्ष लाखों की शराब नष्ट।

लखीसराय-(रजनिश कुमार)– सूबे में बिहार सरकार की शराबबंदी लागू होने के बाद जिले के विभिन्न थाना में जब्त की गयी शराब को आज नष्ट किया गया है. लगभग 3 हजार लीटृर से ज्यादा देशी व विदेशी शराब पर जिला प्रशासन ने गांधी मैदान स्थित हेलीपैड पर रोलर चलाकर नष्ट किया है. जिले में यह तीसरी बार है जब शराब नष्ट करने की कारवाई की गयी है।

जिले के लखीसराय,कबैया,बड़हिया,सूर्यगढ़ा,पिपरीया, मैदनीचौकी,हलसी,रामगढ़ चौक,विरूपुर एवं चानन थाना में जब्त की गयी हजारो लीटर शराब को नष्ट किया गया है. डीएम सुनील कुमार,एसपी अशोक कुमार, उत्पाद अधीक्षक पराशर शर्मा एवं एसडीओ शैलजा शर्मा की देख-रेख में शराब को नष्ट करने की कारवाई की गयी. जब्त किये शराब में रॉयल स्टेग,बलेंडर प्राइड सहित देशी शराब भी शामील है।डीएम सुनील कुमार ने बताया कि यह तीसरी बार है जब जिले में शराब को नष्ट करने की कारवाई की गयी है.

जिले के विभिन्न थाना शेष बची शराब को भी जल्द नष्ट किया जाएगा. वहीं एसपी अशोक कुमार ने भी शराब से जूड़े लोगों से इस धंधे को छोड़कर दुसरे धंधे से जुड़ने की सलाह दी है.उन्होनें बताया कि जो भी लोग इस धंधे से जूड़े है उनकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी. जिस मकान से शराब को बरामद किया जाएगा पुलिस उस मकान को भी जब्त करेगी.एसपी ने बताया कि पुलिस पुरी मुस्तैदी के साथ जिले में शराब बंदी कानुन को लागू करने में लगी है. मौके पर जिले के सभी थानाध्यक्ष सहित जिले के कई अधिकारी उपस्थित थे.

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …