Breaking News

पंजाब :: जालंधर पुलिस से तंग आया एक दरख़ास्तकर्ता।

जालंधर – राजीव धममी :: जब कोई आम इंसान किसी मुसीबत में होता है या उसके साथ कोई जाज़ती होती है तो हर आम इंसान सबसे पहले पुलिस की चौखट पर जाता है । परंतु आज पंजाब के जालंधर शहर में एक व्यक्ति जिसकी दुकान पर आज से 20.25 दिन पहले चोरी हुई थी ए जिसकी शिकायत अवतार कुमार ने थाना 1 में दे दी थी। दरखास्त देने के बाद उन्होंने पुलिस को अपने दुकान पर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी पुलिस को दे दी थी जिसमे चोर साफ पहचान में आ रहे है। पीड़ित अवतार कुमार ने आरोप लगया की थाना 1 के निर्मल कुमार ने एफण्आईण्आर दर्ज करने की बजाए अवतार कुमार और चोर के समर्थन में आये लोगो को थाने में भुला कर बात करके अवतर कुमार पर चोरो से समझौता करने का दबाव बनाया इतना ही नही अवतार कुमार का कहना है चोरो की तरफ से आये लोगो ने उनको थाना में आईण्ओण् अवतार कुमार के सामने गली गलोच की मारने तक कि धमकी दी और अवतर कुमार ने कुछ नही किया बजाए चोरो के साथ आये लोगो समझने के अवतार कुमार को ही चुप रहने को कहने लगे। यह सब होने के बाद आज जब पीड़ित अवतर कुमार जालंधर कॉमिशनर से मिल कर थाने में उनके  साथ हुई बदसलूकी की लिखित शिकायत देने गए तो उन्होंने बताया कि पहले उन्हें डीसीपी से मिलने के लिए कहा गयाए अवतार कुमार अपने बजुर्ग पिता के साथ करीब दो घंटे डीसीपी के दफ़्तसर के बाहर बैठे रहे और दो घंटे बाद वहाँ मोजूद एक पुलिस मुलाजिम ने उन्हें डीसीपी इन्वेस्टीगेशन को मिकने के लिए कहा और अवतार कुमार अपने बजुर्ग पिता को लेकर डीसीपी इन्वेस्टीगेशन से मिलने गए तो वहाँ मोजूद उनके गार्ड ने कहा कि साहब अभी बिजी है आप बाहर वेट करो अदा घंटे बीतने के बाद जब उन्होंने डीसीपी साहब ने न तो अंदर बुलाया न ही उनकी बात सुनी।

ये सब देखने के बाद हमारे कुछ सवाल
क्या अगर कोई मुसीबत में हो तो उससे पुलिस के पास जाना चाहिए या नहीघ्

क्या जालंधर में पुलिस कॉमिशनर बदलने के बाद पुलिस आम लोगो की सुनवाई नही करतीघ्

अगर पुलिस ही थानों में लोगो को बुला कर बेइज्जत करेगी तो लोगो इंसाफ के लिए कहा जाएंगेघ्

क्या लोगो को छोटी मोटी कंप्लेंट लेकर सीधे कोर्ट में जाना चाहिएघ्घ्

रिपोर्ट . राजीव धममी
कैमरामैन. गगनदीप सिप्पी

Check Also

चुन्ना अपहरण मामले में लालबाबू समेत 9 दोषी करार, 15 मई को सजा पर होगी सुनवाई

दरभंगा। चुन्ना अपरहण मामले में तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने सोमवार को विभिन्न जिला व …

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …