Breaking News

मनोरंजन :: “दुलहन चाही पाकिस्तान से – 2 ” का फर्स्ट लुक आउट

चंदन कुमार : भोजपुरी फ़िल्म जगत के शो मैंन कहे जाने वाले निर्माता निर्देशक संगीतकार राजकुमार आर पांडेय की बहुचर्चित फ़िल्म”दुलहन चाही पाकिस्तान से -2 का पहला पोस्टर  लंच कर दिया गया है।लंच  होते ही सोशल मीडिया के विभिन  प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया गया है।पहला लुक आउट होते ही सिनेप्रेमियों ने अपना प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है।फ़िल्म के पहला लुक में बॉलीवुड के खलनायक राहुल देव एकदम खतरनाक अवतार में दिख रहे वही दर्शको के चहेते अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू एक दूसरे के तरफ क्रुरले मुड में दिख रहे है और नीचे चिन्टू व दुलहन की तरह सजी अभिनेत्री गुँजन कपुर  का भी दमदार लुक देखेने को मिल रहा है।साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फ़िल्म दुल्हन चाही पाकिस्तान से का सिक्वल दूसरी फिल्म “दुलहन चाही पाकिस्तान से- 2” है।पोस्टर देख कर  फ़िल्म विशेषग्यो का माना है यह फ़िल्म अबतक की सबसे खर्चीले बजट वाली फ़िल्म है जिसमे बॉलीवुड के कई टॉप खलनायको को फ़िल्म का हिस्सा बनाया गया है। 
फ़िल्म में एक से बढ़कर एक एक्शन दृश्य फिल्मया गया है जिसे देख कर दर्शक दाँतो तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जायेंगे।कथाकार- निर्माता- निर्देशक और संगीतकार  राजकुमार पांडेय व अभिनेता प्रदीप पांडेय चिन्टू अपने  हर फिल्मो के लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते है।
फ़िल्म के पटकथा व संवाद लालजी यादव,गीत अशोक कुमार दिप,राजकुमार आर पांडेय,श्याम देहाती,संतोष पूरी,बिमलेश उपाध्याय,डांस कानू मुखर्जी,रिकी गुप्ता,राम देवगन,राजू शवाना, डीओपी वेकेंट महेश,कला अंजनी तिवारी ,ड्रेस पूर्णिमा भाटिया व प्रचारक सोनू निगम है। फ़िल्म के मुख्य कलाकार है प्रदीप पांडेय चिन्टू, प्रियंका पंडित,शुभी शर्मा,गुंजन कपुर,अरुण बक्सी,राजू श्रेस्ठ,ईसरत खान,चौबे जी,अमित गौड़,शुभम तिवारी आदित्य ओझा,राज यादव, प्रेम दुबे, केके गोस्वामी,अनूप अरोड़ा,पुष्पा वर्मा संजय पांडेय व अन्य है।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *