Breaking News

लखनऊ:किसानों को बिजली का खम्भा लगाने पर 85 फीसदी मुआवजा मिलेगा

राज प्रताप सिंह,ब्यूरो लखनऊ

किसानों के खेत में बिजली का खंभा लगाने के एवज में बाजार मूल्य से 85 फीसदी मुआवजा दिया जाएगा। यह घोषणा संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को विधानसभा में की।

श्री खन्ना बसपा के लालजी वर्मा द्वारा काम रोको प्रस्ताव के जरिए उठाए गए मुद्दे का जवाब दे रहे थे। श्री वर्मा ने कहा कि किसानों के खेत में जबरिया बिजली के पोल लगा दिए जाते हैं लेकिन उनको मुआवजा नहीं दिया जाता। इसी तरह ट्रांसमिशन लाइन ऊपर से ले जाते हैं, जिससे फसल खराब होती है। केंद्र सरकार के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में मुआवजे की व्यवस्था है, लेकिन यूपी में नहीं है।

पढ़ें यह भी खबर : विधायकों की सुरक्षा का मामला विधानसभा में उठा

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि किसानों के मामले में सरकार संवेदनशील है और उसकी नीयत पूरी तरह साफ है। उनका दिल विपक्ष की तरह छोटा नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। खेतों में बिजली का खंभा लगाने पर बाजार मूल्य से 85 फीसदी मुआवजा दिया जाएगा। एक खंभा 122 वर्ग मीटर जमीन घेरता है। उसी हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने ट्रांसमिशन लाइनों के लिए मुआवजा देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि यह बड़े बजट का मसला है। अभी इस बारे में वे कुछ नहीं कह सकते।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *