Breaking News

बुलंदशहर हिंसा : लाठीचार्ज पर भड़की भीड़, सीओ सहित पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश

बुलंदशहर हिंसा : लाठीचार्ज पर भड़की भीड़, सीओ सहित पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश

राज प्रताप सिंह(उत्तर-प्रदेश राज्य प्रमुख) बुलंदशहर।उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के महाव गांव में गोकशी की सूचना पर हुए बवाल में स्थानीय चिंगरावठी चौकी की पुलिस सबसे पहले पहुंची। इसके बाद इंस्पेक्टर स्याना भी आ गए। बताया जा रहा है कि भीड़ के काबू न होने पर इंस्पेक्टर ने लाठीचार्ज करा दिया। इस पर भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ ने चिंगरावठी पुलिस चौकी के भीतर ही सीओ सहित अन्य पुलिसवालों को बंधक बना लिया और बाहर से आग लगा दी। बैरक का रोशनदान तोड़कर सीओ सहित अन्य पुलिसवाले बाहर निकले। वरना आगजनी और भीषण हो सकती थी।

बुलंदशहर हिंसा : लाठीचार्ज पर भड़की भीड़, सीओ सहित पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश

महाव गांव में पुलिस को सुबह सात बजे सूचना मिली कि कुछ गोवंश का कटान हो गया है। इस सूचना पर चिंगरावठी पुलिस चौकी से सब इंस्पेक्टर सुरेश चंद और कुछ पुलिसवाले पहुंचे। उन्होंने भीड़ को समझाने का प्रयास किया। लेकिन भीड़ कटे हुए गोवंश को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रख रही थी। उनका प्लान ट्रैक्टर-ट्रॉली को हाईवे की ओर ले जाने का था।

हंगामा बढ़ने की सूचना पर स्याना कोतवाल सुबोध कुमार सिंह आ गए। हालात न संभलते देख स्याना कोतवाल ने लाठीचार्ज का आदेश कर दिया। इसके बाद भीड़ और बेकाबू हो गई। भीड़ ने गोवंश से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को महाव से दो किलोमीटर दूर स्टेट हाईवे पर चिंगरावठी पुलिस चौकी के सामने ले आई और रास्ता जाम कर दिया। पुलिस ने फिर से लाठीचार्ज किया तो भीड़ ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया।

पुलिस चौकी में स्याना सीओ सत्यप्रकाश शर्मा सहित दर्जनभर पुलिसवाले बैठे हुए थे। लाठी-डंडों और पत्त्थरों से लैस ग्रामीणों ने पुलिसवालों की जमकर पिटाई की। सीओ को जमकर थप्पड़ मारे। भीड़ ने पुलिस चौकी का गेट बंद करके बाहर से आग लगा दी। सीओ और अन्य पुलिसवाले बैरक में अंदर ही फंस गए। उन्होंने बैरक का लोहे का रोशनदान तोड़ा और रास्ता बनाकर पीछे की ओर कूदकर अपनी जान बचाई। सीओ ने बताया कि यदि वह पीछे की तरफ दीवार तोड़कर नहीं कूदते तो शायद ये पुलिसवाले भी मारे जाते।

पुलिसवालों ने कॉलेज में घुसकर बचाई जान

आक्रोशित भीड़ जब पुलिस चौकी की तरफ बढ़ी तो सीओ स्याना सहित कुछ पुलिसवाले चौकी की बैरक में घुस गए, जबकि शेष पुलिसकर्मियों ने पुलिस चौकी के बराबर में स्स्थित दिलावरी देवी कन्या पीजी कॉलेज में घुसकर जान बचाई। इन पुलिसवालों ने कॉलेज में घुसकर लोहे का बड़ा गेट बंद कर लिया, जिसके बाद भीड़ अंदर नहीं घुस पाई।

पढ़ें यह भी खबर

राम मंदिर निर्माण: हर हाल में छह दिसंबर को करूंगा आत्मदाह- परमहंस दास

बुलंदशहर हिंसा: पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा, जानिए क्यों हुआ बवाल

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की स्लीपर बस का किराया होगा महंगा

यूपी : शहरों में जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक सिटी बसें

युवती से छेड़छाड़ के बाद जिंदा जलाने के प्रकरण में एसओ तम्बौर निलम्बित, एक आरोपी गिरफ्तार

अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स मे जरूर लिखें

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *