Breaking News

हंगामे के बीच सीनेट की बैठक संपन्न, शर्तों के साथ स्वीकारा गया बजट

(दरभंगा-बिजय सिंहा):  ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की अधिषद (सीनेट) की बैठक शुक्रवार को नरगौना पैलेस कैम्पस स्थित जुबली हाल में हुई। इसमें वितीय वर्ष 2019-20 का प्रस्तावित बजट अधिषद के समक्ष अनुमोदनार्थ उपस्थापित करते हुए संबंधित प्रति कुलपति प्रो .जयगोपाल ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न व्यय मदों के प्रावधानों के आधार पर वितीय वर्ष 2018-19 में कुल व्यय 4,30,99,47,663/- (चौदह अरब, तीस करोड़, निन्यानबे लाख, सैंतालीस हजार, छ: सौ तिरसठ) रुपये आंका गया है तथा विश्वविद्यालय के निजी स्रोत से प्राप्त होने वाली कुल आय 1,10,72,75,712/- (एक अरब, दस करोड़, बहतर लाख, पिचहत्तर हजार, सात सौ बारह) रुपये अनुमानित है। इस प्रकार प्राप्त होने वाली सम्पूर्ण आय के सामंजन के पश्चात कुल 13,30,26,71,951 (तेरह अरब, तीस करोड़, छबीस लाख, एकहतर हजार, नौ सौ इक्यावन) रुपये के समेकित व्यय की माँग बजट के माध्यम से राज्य सरकार से की गई है।

उपस्थित अधिषद सदस्यों ने इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया। इससे पहले कुलपति के अभिभाषण के पश्चात उक्त अभिभाषण पर विभिन्न सदस्यों नेचर्चा की । चर्चा के क्रम में विश्वविद्यालय हित के अलावे भाग लेनेवाले प्रायः सभी सदस्यों ने अनुकंपा पर बहाली को लेकर विगत 23 दिनों से धरना पर बैठे संबंधित पाल्यों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया ।

कुलपति प्रो सुरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत इस अधिषद की बैठक की चर्चा में भाग लेनेवालों में नगर विधायक संजय सरावगी, विधान पार्षद विजय मिश्र व दिलीप चौधरी, पूर्व विधान पार्षद विनोद चौधरी, डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू, नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष मधुमाला कुमारी व महासचिव उज्जवल कुमार पराशर, विनय कुमार चौधरी, डा कुमार संजीब, गगन कुमार झा, डा रामसुभग चौधरी, जीवछ यादव, संतोष कुमार, गोपाल कुमार चौधरी, डा देवी कुमारी, डा अशोक कुमार झा, मनीष राज, रंजीत पासवान, चंदन कुमार, विधय कुमार झा, डा अनिल कुमार झा इत्यादि प्रमुख थे।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *