Breaking News

दरभंगा :: गेमन इंडिया कर्मचारी लूट मामला, 9एमएम पिस्टल एवं कारतूस के साथ शूटर गिरफ्तार

दरभंगा :: गेमन इंडिया कर्मचारी लूट मामला, 9एमएम पिस्टल एवं कारतूस के साथ शूटर गिरफ्तार

( दरभंगा/बिरौल-गणपती मिश्र) : सुपौल कोठीपुल से सहरसा  गंडौल सड़क निर्माण कंपनी गेमन इंडिया के ग्रेडर ऑपरेटर  संजय कुमार सहनी से दो दिन पूर्व पूर्व से घात लगाकर बैठे बाईक लूटने वाला अन्तर जिला अपराधी शूटर को पुलिस ने  गिरफ्तार कर बड़ी कामयावी हासिल किया है.पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के दौरान उसके  पास से 9 एमएम का लोडेड पिस्टल व 6 जिन्दा कारतूस तथा लूटी हुई बाइक एवं मोबाइल बरामद किया. एसडीपीओ दिलीप कुमार झा के निर्देश पर गठित की गयी  छापामारी टीम का नेतृत्व  थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश कर रहे थे. इसमें बिरौल, कुशेश्वरस्थान थाना के अलावा तिलकेश्वर ओपी की पुलिस शामिल थी. इस दौरान पुलिस ने अपराधी को पकड़ने के लिये  लगभग एक दर्जन स्थानों पर छापामारी अभियान चलाया. आखिर अंत मे पुलिस की गिरफ्त में अपराधी आ ही गया. बताया जाता है कि   बिरौल थाना क्षेत्र में घटना किये जाने से  पूर्व से लूट की घटना दर्ज है.वही आर्म्स एक्ट के मामले में कुशेश्वरस्थान पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है.
एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए अपराधी राकेश यादव,22 वर्ष जो तिलकेश्वर ओपी अन्तर्गत भुसकोड़बा शंकरपुर गांव का रहने वाला है,जो दरभंगा के अलावा समस्तीपुर,बेगूसराय सहित अन्य जिलों में बाईक लूट,हत्या आदि अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है. बताया जाता है कि ये अपने गिरोह के आका के इशारे पर हत्या के लिए सुपारी लेता था. पूछताछ के दौरान  पकड़े गये अपराधी ने  पुलिस को बताया कि अपने एक साथी के कहने पर ही कुशेश्वरस्थान से बस से
बिरौल आया था. तथा घटना को अंजाम देने के लिए चार बजे संध्या से ही घटना स्थल पर मंडरा रहे थे. इससे पूर्व बिथान थाना क्षेत्र में एक हत्या के लगभग तीन लाख रुपये बतौर सुपारी लिया था. लेकिन अपने ही पिस्टल से गोली चल जाने से ये घटना को अंजाम नहीं दे पाया और जख्मी हालत में वहां से भाग निकला.  पुलिस के अनुसार समस्तीपुर,बेगूसराय के सीमावर्ती क्षेत्र के दियारा में एक बड़े गिरोह में सुटर का काम करता है.  छापामारी टीम में थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश के अलावा कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष मनिष कुमार, तिलकेश्वर ओपी प्रभारी हरिकिशोर यादव,एस आई विपीन कुमार,एएसआई गणेश प्रसाद सुमन,अरूण झा के साथ सशस्त्र बल मौजूद थे.

संबंधित न्यूज़

जिस सड़क का मुख्यमंत्री करने वाले है उद्दघाटन उस सड़क बनाने वाली कंपनी के कर्मचारी के साथ हुआ ऐसा की प्रशासन के भी उड़ गए होश।

 

Check Also

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *