Breaking News

बिहार:: आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायक हड़ताल, अठारह दिन बीत जाने के बाद सरकार की ओर से कोई ठोस निर्णय नही

(दरभंगा-गणपती मिश्र): बेनीपुर अनुमंडल स्थित बाल विकास परियोजना परिसर में बिहार राज्य आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर अनुमंडल क्षेत्र के बेनीपुर एवं अलीनगर परियोजना में कार्यरत आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायक अपने चरनवद्ध आंदोलन के कार्यक्रम को लागू करते हुए धरना एवं प्रदर्शन किया।

अनिश्चितकालीन हड़ताल के अवसर पर हो रहे आंदोलन की अध्यक्षता रेखा सिन्हा एवं गुलशन आरा की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया।तथा मंच संचालन शंकर झा ने किया। अनिश्चितकालीन हड़ताल के अठारह दिन बीत जाने के बाद सरकार की ओर से कोई ठोस निर्णय नही करने से सेविकाओं में आक्रोश व्याप्त है।

बिहार:: आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायक हड़ताल, अठारह दिन बीत जाने के बाद सरकार की ओर से कोई ठोस निर्णय नही

आंदोलनकारी आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायता को संबोधित करते हुए संता भाव इंडियन ट्रेड यूनियन के राज्य कमेटी के सदस्य सत्य प्रकाश चौधरी ने कहा कि राज सरकार महिलाओं के श्रम का शोषण कर रही है उन्होंने न्यूनतम मजदूरी सामाजिक सुरक्षा पेंशन ग्रेच्युटी के साथ माध्यमिक कार्य नियमावली बनाकर उनके कार्य क्षेत्र को क्या करना चाहिए राज्य सरकार जब तक सम्मानजनक समझौता करते हुए उसे लागू करने का लिखित आश्वासन नहीं देती है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।

वहीं दूसरी तरफ खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री दिलीप भगत ने आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार बाल विकास परियोजना का स्थायीकरण करते हुए उस में कार्यरत आंगनवाड़ी सेविकाओं को तृतीय वर्ग के पदों पर एवं सहायकों को चतुर्थवर्गीय पद पर समायोजित किया जाए जब तक सरकार को उसे करने में समय लगता है तब तक न्यूनतम मजदूरी ₹18000 प्रति माह नियमित दे।

बिहार राज आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ की जिला मंत्री शाहीन परवीन ने सदस्यों से कहा कि सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए हम संयुक्त संघर्ष समिति के सभी सदस्य दो दो हाथ करने के लिए तैयार हैं। और नो टूटने वाले हैं ना झुकने वाले। सहकार संघ के जिला अध्यक्ष स्वेता सुमन ने कहा कि सरकार जब तक हमारी न्यायोचित मांगों को गंभीरता पूर्वक लागू नहीं करती है हमारा संगठित एवं एकीकृत एकता बोध आंदोलन चलता रहेगा प्रख्यात किसान नेता नारायण जी झा ने हम दोनों सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 8 एवं 9 जनवरी 2019 को देश का सभी श्रमिक संगठन मिलकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे जो देश में मजदूरों श्रमिकों कामगारों के लिए ऐतिहासिक होगा तथा केंद्र एवं राज्य सरकार के मजदूर विरोधी श्रमिक विरोधी किसान विरोधी किले के ताबूत का आखिरी कील होगा इस अवसर पर आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ के सरिता देवी आशा देवी रिंकू देवी के अतिरिक्त विभिन्न ट्रेड यूनियनों एवं जन संगठनों के नेताओं ने भी संबोधित किया।

इस दौरान किसान सभा के जिला अध्यक्ष चंद्रकांत झा वामपंथी नेता रामधनी झा आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ के कानूनी सलाहकार अमर जी कर्मचारी महासंघ के नेता कृष्ण मोहन ठाकुर खेत मजदूर यूनियन के अनुमंडल के संयोजक काशी नाथ ठाकुर शहीद बेनीपुर अलीनगर आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका उपस्थित थे।
फोटो ।

हंगामे के बीच सीनेट की बैठक संपन्न, शर्तों के साथ स्वीकारा गया बजट

बिहार के मुख्यमंत्री की संभावित बिरौल यात्रा, करेंगे सुपौल कोठीपुल से सहरसा गंडोल तक नव निर्मित सड़क का उद्धघाटन

दरभंगा :: जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में हुई हिंसक झड़प में आधा दर्जन से अधिक घायल

जन वितरण प्रणाली आवेदको के लिए खुश खबड़ी, बढ़ाई गई आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि

बिहार :: घर के सामने दारू पीने से मना किया तो युवक को मारी गोली।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *