चकरनगर (इटावा) 25 जनवरी। मतदाताओं को जागरूक बनाने के उद्देश्य और कुछेक के खोए हुए विवेक को जागृति देने के उद्देश्य से उप जिला अधिकारी चकरनगर बेहद मेहनत करने में लगे हुए हैं इसी परिचालन में उन्होंने एक विशाल रैली निकालकर पथ प्रदर्शन किया। उपलब्ध जानकारी के अनुसार उप जिला अधिकारी चकरनगर इंद्रजीत सिंह क्षेत्र की कुछ सोई हुई जनता को जगाने के लिए बहुत सुंदर रिहर्सल करने में जुटे हुए हैं।
विहडांचल क्षेत्र की जनता अक्सर या तो अपने मताधिकार का प्रयोग करती नहीं है और करती भी है तो कभी कभार किसी दबाव के चलते। यह भी सत्य है कि मतदाता कभी कभार ऐसे प्रत्याशियों का चयन कर देती है कि जो जीतने के बाद शायद कभी इस चकरनगर की धरती पर लौट कर वापस नहीं आते और जो आते भी हैं तो उन्हें इतना वक्त कहां है कि वह यहां की रिहाईसी जनता जिसमें गरीबों और बेसहारों की बात सुनने की फुर्सत हो।
उप जिलाधिकारी महोदय ने इस बात को विशेष संज्ञान में लेते हुए कि हमारा मतदाता अपने अधिकार के प्रति जागरूक हो और अपने मताधिकार का सही से प्रयोग करे ऐसा न हो कि बहुत से मतदाता मत देय स्थल पर जाते ही नहीं है या वह उस अपने मत का किमती अंदाज नहीं लगाते हैं।
इस लहजे से कस्बा में रोड शो किया गया और इतना ही नहीं उन्होंने आगे बताया कि लगभग हर गांव में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर समझदार लोगों को साथ लेकर मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति सचेत करने का काम किया जाएगा। इससे जागरूकता बढेगी इसके साथ साथ पढ़ने वाले वोटों का प्रतिशत भी बढ़ेगा।