पटना (संजय कुमार मुनचुन) – विमेंस कॉलेज के प्रांगण में सेलिंग स्किल पर दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमे छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस वर्कशॉप का थीम रखा गया डिजिटल मार्केटिंग। वर्कशॉप में कुल 66 स्टॉल लगाए गए। जिसमें विस्तृत रेंज में कपडे, सौंदर्य प्रसाधन, जूते और कई तरह के ज्वेलरी शामिल है। इस स्टॉलों में आकर्षण का केंद्र रहा फैशन डिपार्टमेंट द्वारा लगाया गया स्टॉल।
स्टॉल में बिहार की परम्परागत कला, जिसमे मधुबनी आर्ट, टिकुली आर्ट, हस्तशिल्प लकड़ी के गहने , क्राफ्ट आइटम सभी को अपनी और आकर्षित कर रहे थे।
वर्कशॉप का उदघाटन कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सिस्टर एम. रश्मि द्वारा किया गया। इस मौके पर कॉलेज की प्रोफेसर नुसरत सोहेल, डॉ शेरमुषी मधु, आशा पांडेय, गीतांजलि चौधरी भी मौजूद थी।