Breaking News

पुलवामा अटैक :: डरा पाकिस्तान, एलओसी पर युद्ध की तैयारी को लेकर बॉर्डर पार बढ़ी हलचल

डेस्क : पुलवामा हमले के बाद अंतराष्ट्रीय स्तर पर लगातार बढ़ते दबाव और भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान ने भी युद्ध को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को नेशनल सिक्योरिटी कमिटी के साथ बैठक कर पाकिस्तानी सेना को भारत की ओर से होने वाले हमले को लेकर तैयार रहने को कहा. 

यही नहीं, पाकिस्तान इस कदर डरा हुआ है कि उसने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) और नियंत्रण रेखा (LoC) के आस-पास के गांवों में लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. इसके लिए ख़ासतौर पर एडवाइजरी जारी की गई है.

भारत के साथ तनाव बढ़ने के बाद पीओके में स्थानीय प्रशासन ने अस्पतालों को एक नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि यदि पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध छिड़ता है तो ऐसी सूरत में अस्पताल मदद के लिए तैयार रहे.

एलओसी से लगे गांवों में लोगों को सतर्क रहने कहा…

पाकिस्तान ने भारत के साथ जंग की तैयारी शुरू कर दी है. 21 फ़रवरी को पीओके की सरकार ने एलओसी से लगे नीलम, झेलम, रावलकोट, हवेली, कोटली और भिंबर में यह एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं कि वो भारत की ओर से होने वाले हमले के लिए सतर्क रहें.

बंकर बनाने और LoC के पास के रास्तों पर न जाने को कहा…

पाकिस्तान सरकार ने भारत की ओर से होने वाले हमले के डर से लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने और समूह में न रहने की सलाह दी है. नोटिस जारी कर पाक सरकार ने लोगों से कहा है कि वो LoC के पास बिना वजह न जाएं और रात में जरूरत पड़ने पर ही लाइट जलाएं. इसके साथ ही एलओसी के पास रहने वाले लोगों तुरंत एक बंकर का निर्माण करने कहा है.

Check Also

सभी बैंक रविवार को खुले रहेंगे, RBI का आदेश जारी

डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के सभी बैंकों को 31 मार्च, 2024 को …

तेजस फाइटर जेट क्रैश, हॉस्टल पर गिरा

डेस्क। राजस्थान के जैसलमेर में सेना का जो विमान क्रैश हुआ, वो तेजस था। ये …

PM-JAY :: आयुष्मान कार्ड online Apply कर खुद से बनाएं, ऐसे बनाकर करें डाउनलोड…

डेस्क। आयुष्‍मान भारत योजना को पीएम जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *