डेस्क : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से कारोबार काफी प्रभावित है. पाकिस्तान में टमाटर और लहसुन की इतनी किल्लत हुई, कि भारत से पहुंचा दो ट्रक लहसुन, दो घंटो के अंदर ही बाजार में बिक गया.
बता दें, पुलवामा हमले और एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान में टमाटर और लहसुन की किल्लत काफी बढ़ गई है. जिसके चलते दोनों देशों के बीच ट्रकों की आवाजाही भी रुक गई थी. लेकिन अब श्रीनगर से पाकिस्तान के चकोटी के बीच ट्रकों की आवाजाही शुरू फिर हो गई है. रावलपिंडी और लाहौर के बाजारों में भारत से सब्जियों के ट्रक पहुंचने लगे हैं.
इस बारे में लाहौर के बादामी बाग फल एवं सब्जी मार्केट असोसिएशन के महासचिव के चौधरी खलील महमूद के मुताबिक यह ट्रक तस्करी के जरिए पहुंच रहे हैं. खलील ने दावा किया कि सीमा पर घूसखोरी के जरिए ट्रकों को पाकिस्तान में एंट्री दी जा रही है.