Breaking News

पंखे से लटका मिला 27 वर्षीय युवक का शव, हत्या या आत्महत्या ?

माल/लखनऊ (राम किशोर रावत) : माल इलाके के मड़वाना गांव में शनिवार लगभग साढ़े दस बजे युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में पंखे से लटकता देखा गया।घरवालों ने शव को पुलिस सूचना से पहले ही फंदे से उतारा।सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने शव का पँचनामाभर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।मृतक की पत्नी ने हत्याका लगाया आरोप।


थाना क्षेत्र के मड़वाना गांव में शनिवारलगभग साढ़े दस बजे राम आसरे रैदास का इकलौता सत्ताईस वर्षीय बेटा सुनील कुमार घर के कमरे में प्लास्टिक की नेवार के सहारे पंखे से लटकता देखा गया।घरवालों ने पुलिस को सूचित किये बगैर ही फंदे से उतारकर नीचे लेटाया।इसके बाद पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पँचनामाभर पोस्टमार्टम के लिये लखनऊ भेज दिया।पुलिस इसेआत्म हत्या बताने
का प्रयास कर रही है।जबकि मृतक की पत्नी लक्ष्मी ने पुलिस को तहरीर देकर सास निर्मला और ननद सोनम व पूजा पर हत्याकर शव को छत के कुंडे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया था।लक्ष्मी का आरोप है कि सास निर्मल ने मुझे नल पर बच्चों को नहलाने और पानी भरने के लिये भेज दिया।जब मैं वापस घर लौटी तो मेरी सास लक्ष्मी और ननद पूजा व सोनम मेरे पति को

मारकर प्लास्टिक की नेवार की पट्टी के सहारे छत के कुंडे में तांग रही थीं।मैं चिल्लाने लगी तो उन्होंने नीचे उतार कर लिटा दिया।फर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पँचनामाभर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।मृतक की पत्नी ने बताया कि सास ने इसी बीच हमारे बक्से और अलमारी से मेरे सभी जेवरात निकल लिया और विरोध करने पर मुझे मारपीट और मेरे एक वर्ष के दुधमुहे बच्चे आकांशू की हत्या करने के इरादे से छीनकर जमीन पर पटक दिया जिसकी नाक और चेहरे पर काफी चोट आयी।इसके बाद छवर्षीय बेटी दिव्यांशी को भी मारने लगी। तब मेरे मायके बीकेटी के कठवारा गांव से सहादत में आये डेढ़ दर्जन लोग बचाने लगे तो सास और ननदों ने उन्हें भी मारना शुरू कर दिया।किसी तरह ग्रामीणों की मदद से झगड़ा शांत हुआ। इस बीच कठवारा की कलावती पत्नी राहू भी चोटिल हो गयीं पुलिस घटना को आत्महत्या मानकर पड़ताल में जुटी है

Check Also

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने कोरोना योद्धा के रूप में फोटो जर्नलिस्ट साथियों का किया सम्मान

लखनऊ । कोरोना महामारी में लोगों जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकत्सीय सुविधा दिलवाने के उद्देश्य …

चंबल वैली में मैराथन प्रतियोगिता का होगा विशाल आयोजन

-कभी दस्यु सम्राटों की रही क्रीड़ा स्थली अब प्रतिभागियों की बनेगी क्रीडा स्थली -चंबल वैली …

विश्व हिंदी दिवस 2021: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए इन महान साहित्यकार ने किया था संघर्ष

-10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन …