Breaking News

विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षा-रोपण

मलिहाबाद/लखनऊ (कमलेश वर्मा) : विश्व पर्यावरण दिवस द्वारा प्रकृति को समर्पित दुनियाभर में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा उत्सव है। पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है। नेहरू युवा केन्द्र संगठन लखनऊ के तत्वधान में 5 जून को पर्यावरण दिवस पर मलिहाबाद गोपेश्वर गौशाला में जिला युवा समन्वयक सुश्री पुष्पा सिंह द्वारा दर्जनों पेड़ों का रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए सभी को पेड़ लगाने को कहा।


जिला युवा समन्वयक सुश्री पुष्पा सिंह के निर्देशन में मलिहाबाद के एनवाईवी महेंद्र कुमार व सुमित पाण्डेय साथ पूर्व एन वाई वी बृजेश कुमार हरीशंकर द्वारा मलिहाबाद स्थित गोपेश्वर गौशाला में पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षा रोपण किया गया। मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाते हुए राजनीतिक चेतना जागृत करना और आम जनता को प्रेरित करना है। उसके जल, वायु, भूमि – इन

तीनों से संबंधित कारक तथा मानव, पौधों, सूक्ष्म जीव, अन्य जीवित पदार्थ आदि पर्यावरण के अंतर्गत आते हैं। पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने के लिए वृक्षारोपण लगाने की मुहिम नेहरू युवा केन्द्र लखनऊ द्वारा सभी ब्लॉकों में युवा मंडलों द्वारा वृक्षा रोपण किया गया है इस अवसर पर गौशाला परिवार के उमाकांत गुप्ता योग गुरु मुनींद्र भरत, मान्यता प्राप्त पत्रकार आनंद सिंह, पत्रकार पंचदेव यादव, अनुराग सिंह,नवीन मिश्रा,सुमेर सिंह, शाश्वत शुक्ला सहित दर्जनों युवाओं ने प्रतिभाग लिया।

Check Also

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने कोरोना योद्धा के रूप में फोटो जर्नलिस्ट साथियों का किया सम्मान

लखनऊ । कोरोना महामारी में लोगों जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकत्सीय सुविधा दिलवाने के उद्देश्य …

चंबल वैली में मैराथन प्रतियोगिता का होगा विशाल आयोजन

-कभी दस्यु सम्राटों की रही क्रीड़ा स्थली अब प्रतिभागियों की बनेगी क्रीडा स्थली -चंबल वैली …

विश्व हिंदी दिवस 2021: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए इन महान साहित्यकार ने किया था संघर्ष

-10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन …