डेस्क : भाजपा नेता मुकुल रॉय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी को भाजपा और टीएमसी के बीच हुई झड़पों के लिए जिम्मेदार ठहराया है। शनिवार को दोनों पक्षों के बीच 24 परगना जिले के नाजट इलाके हिंसा हुई। बसीरहाट के संदेशखली में पार्टी के झंडे उतारने को लेकर झड़पें हुईं। इसमें भाजपा के 3 और तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या हो गई।
घटना के बाद सुर्खियों में आने के बाद मुकुल रॉय ने ट्वीट किया, ‘पश्चिम बंगाल के संदेशखली में 3 बीजेपी कार्यकर्ताओं की टीएमसी के गुंडों ने गोली मारकर हत्या कर दी। ममता बनर्जी सीधे तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं। हम संदेशखली की हत्याओं से अवगत कराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के पास पहुंचेंगे।
उन्होंने कहा, ‘टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया और बशीरहाट के संदेशखली में हमारे 3 कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके नेता और सीएम आतंक के शासन में लिप्त हैं, हमने गृह मंत्री अमित शाह जी, कैलाश विजयवर्गीय जी और हमारे राज्य के नेताओं को संदेश भेजा है। सांसदों की एक टीम संदेशखली का दौरा करेगी और गृह मंत्री को एक रिपोर्ट भेजेगी, हम इस लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेंगे।’
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
भाजपा की राज्य इकाई के महासचिव सयान्तन बोस ने बताया कि उनकी पार्टी के तीन कार्यकर्ता -सुकांत मंडल,प्रदीप मंडल और शंकर मंडल ने जब टीएमसी के समर्थकों को पार्टी का झंडा फेंकने से रोकने की कोशिश तो उन्हें गोली मार दी गई।
इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है और मुझे यकीन है कि केंद्र इसे गंभीरता से लेगा। घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है।’