डेस्क : डीएलएड की पूरक परीक्षा 4 जनवरी से 18 जनवरी 2020 तक होगी। जिस विषय में शिक्षक फेल हुए हैं, उसी विषय की वे परीक्षा दे सकेंगे।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
एनआईओएस की मानें तो शिक्षक उतने ही विषयों के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे, जितने में वे फेल हुए हैं। पूरक परीक्षा से प्रदेशभर के 43 हजार 784 शिक्षकों को फायदा होगा। ये शिक्षक एक या इससे अधिक विषयों में फेल हुए हैं।
प्रदेशभर से डीएलएड परीक्षा में दो लाख 60 हजार 964 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें दो लाख 17 हजार 170 पास हुए थे। बाकी 43 हजार 784 फेल हो गये थे। ये शिक्षक अगर डीएलएड की परीक्षा पास कर ट्रेंड नहीं होंगे तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जायेगा। एनआईओएस के अध्यक्ष सीबी शर्मा ने बताया कि काफी संख्या में शिक्षक फेल हो गये थे, इस कारण एक बार और मौका दिया जा रहा है।
एनआईओएस अध्यक्ष ने बताया कि पूरक परीक्षा में जो पास होंगे, उन्हें 31 मार्च 2019 के अंदर ही प्रशिक्षित माना जायेगा। एनआईओएस पटना के क्षेत्रीय निदेशक कमांडेंट परमप्रीत सिंह ने बताया कि पूरक परीक्षा से काफी शिक्षकों को फायदा होगा।