चकरनगर / इटावा (डॉ एस बी एस चौहान) : भारत सरकार और न्यायालय के निर्देशानुसार मनाए जा रहे पॉलीथीन वैन अभियान के अंतर्गत देश भर में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी के जन्मदिन से पॉलिथीन व प्लास्टिक मुक्त करने का अभियान शुरू किया गया है।
- पुलिस दंपती सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और रीना पाण्डेय ‘हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव’ में हुए सम्मानित
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
चलाए जा रहे पॉलीथीन मुक्त अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र प्रखंड चकरनगर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक युवा रामकिशोर सिंह लम्बरदार द्वारा ब्लॉक चकरनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मर्दानपुरा में प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वातावरण को पॉलिथीन मुक्त बनाने में युवाओं की भूमिका आदि विषयों पर प्रमुख रुप से विचार विमर्श करने के बाद आम सहमति बनाई है।
आगे की बात कहते हुए लोगों से पॉलिथीन छोड़ने का संदेश दिया प्लास्टिक व पॉलीथीन से होने वाले नुक्सान के बारे में बताया और पॉलीथीन में बाजार से सामान न लाये और न दूसरो को लाने दें। पॉलिथीन के बजाय कागज से बने लिफाफे और कपड़े का बैग इस्तेमाल करने का आह्वान किया गया।इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी शिववीर सिंह सेंगर व तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।