डेस्क : जन वितरण प्रणाली में धांधली करने वाले 40 एसडीओ पर कार्रवाई तय मानी जा रही है.
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
सदन में सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गयी है कि सभी डीएम को प्रपत्र-क गठित कर सामान्य प्रशासन विभाग को रिपोर्ट करने को कहा था. जिसके बाद 40 एसडीओ पर कार्रवाई को लेकर प्रपत्र क गठित करने के लिए पत्र भेजा गया था. सबंधित डीएम प्रपत्र क गठित कर इन 40 एसडीओ पर कार्रवाई की प्रक्रिया को आगे बढाएंगे.
कार्रवाई की जद में मोतिहारी के सदर एसडीओ का भी नाम शामिल है.जेडीयू एमएलसी सतीश कुमार ने सवाल उठाया कि दोषी एसडीओ पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है जबकि खाद्य आपूर्ति विभाग ने काफी पहले आदेश दिया था, लेकिन प्रपत्र क गठित करने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई.आज सदन में खाद्ध आपूर्ति विभाग के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि विभाग तीन बार पत्र लिखकर प्रपत्र क गठित करने से संबंधित रिपोर्ट की मांग की . उसके साथ ही मंत्री ने कहा कि अब एक हप्ते में सभी 40 एसडीओ पर कार्रवाई की रिपोर्ट आ जाएगी.