Breaking News

नई तकनीक व उन्नत बीजों के इस्तेमाल से किसान ने तैयार की अनोखी मूली, लोग अचंभित

देखें वीडियो

चकरनगर / इटावा (डॉ एस बी एस चौहान) : अब चकरनगर का किसान भी “किसनई-नितनई की तर्ज पर” नई तकनीकि और उन्नत बीजों का इस्तेमाल करने में नहीं चूकते।

यह आधुनिक प्रक्रिया का इस्तेमाल करने से वह किसान अग्रणी हो जाता है कि जो इस आधुनिकीकरण का प्रथम इस्तेमाल करता है। देखने वाले लोग अचंभित होकर देखते हैं कि यह सब कैसे वैज्ञानिकों की दी हुई व्यवस्था वाकई एक अनूठी छाप छोड़ती है।

लोगों का उत्साह बढ़ाती है किसान बृजबिहारी तिवारी जो अभी-अभी पंतनगर से किसान ट्रेनिंग लेकर आए और उन्होंने नई उन्नत का बीज बोकर एक ऐसी मूली तैयार की कि जिसे लोग देखकर पहले तो अचंभित हो जाते हैं। यहां तक कि कोई कोई लोग यह मूली के ऊपर भीगा कपड़ा रगडते हैं कि इस पर कोई रंग चढाया गया है जो हट जाएगा जब नहीं हटता है तो श्री तिवारी जी को धन्यवाद दिया जाता है। सरकार के द्वारा किसान को नए नए गुर सिखाने के लिए शासन की तरफ से प्रशिक्षण दिए जाते हैं ताकि किसान नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सोहरत पाएं और अपनी माली हालत को भी ठीक कर सके।

Check Also

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

चकरनगर तहसील दिवस में 23 शिकायतें दर्ज

चकरनगर/ इटावा। तहसील समाधान दिवस चकरनगर में उप जिलाधिकारी ब्रह्मानंद कठेरिया की अध्यक्षता में संपन्न …

विद्युत विभाग ने बकाया दरों से कराया बिल जमा

चकरनगर। भरेह विद्युत फीडर के अधिकारी व कर्मचारियों ने बकाया दरों पर बिल जमा करने …