चकरनगर / इटावा (डॉ एस बी एस चौहान) : अब चकरनगर का किसान भी “किसनई-नितनई की तर्ज पर” नई तकनीकि और उन्नत बीजों का इस्तेमाल करने में नहीं चूकते।
- इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
यह आधुनिक प्रक्रिया का इस्तेमाल करने से वह किसान अग्रणी हो जाता है कि जो इस आधुनिकीकरण का प्रथम इस्तेमाल करता है। देखने वाले लोग अचंभित होकर देखते हैं कि यह सब कैसे वैज्ञानिकों की दी हुई व्यवस्था वाकई एक अनूठी छाप छोड़ती है।

लोगों का उत्साह बढ़ाती है किसान बृजबिहारी तिवारी जो अभी-अभी पंतनगर से किसान ट्रेनिंग लेकर आए और उन्होंने नई उन्नत का बीज बोकर एक ऐसी मूली तैयार की कि जिसे लोग देखकर पहले तो अचंभित हो जाते हैं। यहां तक कि कोई कोई लोग यह मूली के ऊपर भीगा कपड़ा रगडते हैं कि इस पर कोई रंग चढाया गया है जो हट जाएगा जब नहीं हटता है तो श्री तिवारी जी को धन्यवाद दिया जाता है। सरकार के द्वारा किसान को नए नए गुर सिखाने के लिए शासन की तरफ से प्रशिक्षण दिए जाते हैं ताकि किसान नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सोहरत पाएं और अपनी माली हालत को भी ठीक कर सके।