पटना ब्यूरो संजय कुमार मुनचुन : बिहार के पटना में रविवार को 56 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए 58 नए मामलों में 56 केस पटना से हैं. इन नए मामलों के सामने आने के बाद बिहार में कोरोना का आंकड़ा 1251 हो गया है.

पटना में 56 नए मामलों के सामने आने के बाद जिला प्रशासन की नींद गायब है.
पटना के 56 नए मामलों के साथ-साथ नालंदा के नूरसराय से और सारण के सोनपुर से 1-1 नए मरीज की पुष्टि हुई है.
- होली से पूर्व शराब की बड़ी खेप धराया, दरभंगा मद्यनिषेध टीम ने कंटेनर से 305 लीटर शराब किया बरामद
- डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित
- इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
पटना के आरपीएस मोड़ इलाके से 2 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि अगमकुआं में एक केस सामने आया है. अथमलगोला में 12 नए मामलों की पुष्टि हुई है. फतुहा में 1 केस सामने आया है. बीएमपी 14 में कोरोना संक्रमण ने कहर बरपाते हुए 21 नए जवानों को अपनी जद में ले लिया है. इसके अलावा बाढ़ में 18 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही साथ बेलछी में 2 नए केस की पुष्टि हुई है.