पटना ब्यूरो संजय कुमार मुनचुन : कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन कर रखा है। गरीब लोगों के खाने-पीने की सरकार व कुछ संस्था ध्यान रख रही है। ऐसे में कस्बे में समाजसेवी मोनू कुमार ने बेसहारा जानवरों को खाने खिलाने की मुहिम चला रखी है। इस दौरान एक रेहड़े में खाने का सामान भरकर पूरे शहर में बांटा जा रहा है।
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
देश में कोरोना से बचाव को लेकर सरकार हर जरुरी कदम उठा रही है। सरकार ने देश में लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है। पुलिस-प्रशासन लोगों को घरों से न निकलने की अपील कर रही है। पुलिस खाने-पीने सहित जरुरी सामान लोगों के घरों तक पहुंचा रही है।
सरकार व कुछ संस्था गरीब लोगों को खाने का सामान बांट रही है। ऐसे में बेसहारा जानवर की भूख मिटाने के लिए कस्बा निवासी समाजसेवी मोनू कुमार ने अनूठी पहल शुरु की है। मोनू कुमार अपनी टीम के साथ खाना बनाते है। उसके बाद अपनी टीम के साथ खाना भरकर पटना सिटी गांधी मैदान से लेकर दानापुर तक मिलने वाले बेसहारा जानवरों को खाना खिलाते है।
मोनू कुमार का कहना है कि लॉकडाउन होने के बाद कस्बे व क्षेत्र में होटल व दुकानें बंद है, ऐसे में बेसहारा जानवर भूखे मर जाते, उन्होंने बताया कि जब तक लॉकडाउन रहेगा, सभी बेसहारा जानवरों को भोजन दिया जायेगा। जब बात की तो पता चला कि उन्होंने भूखे जानवरों के लिए अपनी बाइक तक बेच दी है और जरूरत परी तो अपनी घर तक बेच देंगे।उनसे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह सब काम करने के लिए प्रेरणा उनके दादा जी मिली है