दरभंगा : आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2020 के संदर्भ में मतदान से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिये समाहरणालय परिसर में जिला सम्पर्क केन्द्र की स्थापना की गयी हैं. इस सम्पर्क केन्द्र में टॉल फ्री नंबर 1950 संस्थापित किया गया हैं .
इस नंबर पर डायल करके निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने, उक्त सूची में नाम का संशोधन एवं विलोपन की प्रक्रिया की जानकारी, उक्त कार्यों के लिए आवश्यक प्रपत्र, प्रपत्र कहां जमा किए जाएंगे, कौन जमा करेंगे और कब तक जमा किए जाएंगे आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं.
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
इसके साथ ही किसी निर्वाचक द्वारा इस केन्द्र से सम्पर्क कर निर्वाचक़ सूची में नाम सम्मिलित होने की जानकारी, मतदाता फोटो पहचान पत्र का निर्माण की जानकारी, सम्बंधित मतदान केंद्र का नाम एवं लोकेशन आदि के बारे में भी जानकारी ली जा सकती हैं। यह टॉल फ्री नंबर प्रत्येक कार्य दिवस को कार्यालय अवधि में कार्यरत रहेगा.