डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नरेंद्र सिन्हा की नियुक्ति हुई है. नरेंद्र कुमार सिन्हा को बिहार राज्य सूचना आयोग का राज्य मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है. नरेंद्र सिन्हा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1980 बैच के रिटायर्ड अधिकारी हैं.
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें शपथ दिलाई. कोरोना काल को देखते हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम को बेहद सीमित रखा गया था. शपथ ग्रहण समारोह में सूचना आयुक्त ओमप्रकाश और प्रमोद कुमार ठाकुर के साथ-साथ मुख्य सचिव दीपक कुमार भी मौजूद थे.
बता दें कि पिछले दिनों सरकार ने चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद नरेंद्र सिन्हा की नियुक्ति की थी.