Breaking News

एमएल एकेडमी में सुरक्षा मानकों से लैस डमी आदर्श मतदान केंद्र का हुआ उद्घाटन

देखें वीडियो भी….

दरभंगा : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के दौरान मतदान केंद्रों पर की जाने वाली व्यवस्था को प्रदर्शित करते हुए एम.एल. एकेडमी में डमी आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया, जिसका उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

उद्घाटन

डमी मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर एक कर्मचारी थर्मल स्कैनर एवं मतदाताओं को दिए जाने वाले ग्लव्स को लेकर बैठा था, उसके पास सैनिटाइजर भी था, जिससे मतदाताओं के हाथ सैनिटाइज करके एवं थर्मल स्क्रीनिंग करके मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाएगा। मतदाताओं की कतार में लगने के लिए 6 फीट की दूरी पर घेरा बनाया गया है। मतदान केंद्र के अंदर सभी मतदान कर्मी एवं पीठासीन पदाधिकारी पीपीई किट्स में मौजूद थे। यह दृश्य अंतिम घंटे के मतदान का दृश्य था।

डमी मतदान केंद्र

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने द्वितीय मतदान अधिकारी से मतदान के दौरान किए जाने वाले कार्य के संबंध में जानकारी ली। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस बार कोविड गाईडलाइन के अनुसार कोविड-19 का अंतिम समय में मतदान होगा और उस दौरान सभी मतदान कर्मी पीपीई किट्स में रहेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दरभंगा एवं अन्य

इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री मनेश कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता सुश्री प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता (विभागीय जाँच) श्री अखिलेश प्रसाद सिंह, उप निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीपीओ आई.सी.डी.एस श्रीमती अलका आम्रपाली एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

पृथ्वी दिवस समारोह का भव्य आयोजन

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में पृथ्वी दिवस समारोह का …

चमकी को धमकी :: अब थाना प्रभारी पहुंचाएंगे वांछितों तक ओआरएस घोल, बैठक में डीएम एसएसपी ने दिए कई अहम निर्देश

डेस्क। दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने AES/JE (चमकी बुखार) कालाजार एवं मलेरिया रोकथाम को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *