झंझारपुर/संजीव शमा :: बीते मंगलवार को हरि शंकर संगीत महाविद्यालय के प्रांगण में वैदेही कला परिषद द्वारा मासिक कायर्क्रम का भव्य आयोजन किया गया ।कायर्क्रम का श्रीगणेश करते हुए कुमार आशुतोष अपने सोलो वादन में तबला के खूबसूरत बोलों को सुनाकर समा बांध डाला । कार्यक्रम में श्वेता कुमारी एवं माधवी झा के मैथिली लोक गीत एवं भजन सुन कर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये । बाल कलाकार प्रणव ने अच्च्युतम केशवम तथा वैभव मिश्रा ने मैथिल छी मिथिला वास हमर सुनाकर खूब तालियां बटोरी ।
संस्था के अभिषेक ठाकुर एवं नीतीश ठाकुर की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया । वहीं कुमारी पूजा ने मैथिली गीत मोरा रे अंगनवा की बेहतरीन प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की रौनकता बढ़ा दी । संस्था के संरक्षक उमेश मिश्र ने राग वागेश्वरी में विद्यापति गीत गाकर दर्शकों को भाव विभोर कर डाला।कार्यक्रम में पधारे डीएवी छपरा के संगीत शिक्षक अरुणोदय कुमार नवीन ने ग़ज़ल लज्जते गम बढ़ा दीजिए सुनाकर श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया ।
सम्पूर्ण कार्यक्रम में धीरज मिश्र, सन्त कुमार, अभिषेक, रविशंकर मिश्र ने अपनी कुशल संगति से कलाकारों का बेहतरीन साथ निभाया । संगीत के मासिक समारोह में हरेनाथ ठाकुर, मनमोहनजी, रामेश्वर प्रसाद, नरसिंह कुमार, शिवेश कुमुद रंजन, धीरेंद्र झा आदि कई गणमान्य लोग मौजूद थे । समारोह के अध्यक्ष जीवछ ठाकुर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
- पुलिस दंपती सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और रीना पाण्डेय ‘हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव’ में हुए सम्मानित
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व