Breaking News

तालाबों के सृजन और उनके जीवनोद्धार के साथ-साथ शासन की फोकस की जा रही योजनाओं पर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी

 चकरनगर/ इटावा। विकास खण्ड चकरनगर में आज सहायक खण्ड विकास अधिकारी आलोक चौहान ने पंचायत सचिवो के साथ कार्य योजनाओं की समीक्षा बैठक ली।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार विकासखंड कार्यालय के सभाकक्ष में एडीओ पंचायत आलोक सिंह चौहान की अध्यक्षता में स्टाफ मीटिंग संपन्न हुई जिसमें मनरेगा के द्वारा तालाबों को गहरा कराया जा रहा है व उसमें पशु-पक्षीयों को पानी की सुविधा हो शासन प्रशासन की फोकस की जा रही योजनाओं पर गंभीरता से चर्चा की गई इसके साथ साथ भीषण पड़ रही गर्मी के साथ निपटने के लिए मसौदा पर भी विचार किया गया। तालाबों के जीर्णोद्धार,मरम्मत, सुंदरीकरण व जलभराव जैसी तमाम मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ और दिशा निर्देश भी दिए गए।श्री चौहान ने वताया प्रत्येक पंचायत में एक सचिवालय बनाने की कवायत तेजी से चल रही है इस कार्य को बहुत जल्द पूरा किया जाएगा तथा अधूरे पड़े कार्यो को पूरा किया जाए पंचायत में वने सामुदायिक सौचालयों को सुचारु ढंग से कैसे चलाया जाए और इससे संबंधित बारीकियों को युद्ध स्तर पर कैसे लागू किया जाए पर भी विचार-विमर्श किया गया। गंदगी से दूर रहकर स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाने के उपायों पर भी विचार विमर्श किया गया।

Check Also

जमीन को लेकर जालसाजी मामले में एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र

चकरनगर/ इटावा। बीते दिवस तहसील दिवस में एक प्रार्थनापत्र प्रार्थी अजीत तिवारी के साथ हुई …

छप्पर में लगी भीषण आग, कई जलकर हुई राख

चकरनगर /इटावा। विकास खण्ड चकरनगर  के एक माजरे में लगी भीषण आग जिसमे चार बकरी, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …