Breaking News

उ० प्र० : गरीबों को मिलने वाले सस्ते अनाज की घटतौली।

p18_rashan-mafia-640x426लखनऊ : कोटेदार गरीबों को मिलने वाले सस्ते अनाज की घटतौली व् कालाबाजारी कर रहे हैं। इसका खुलासा रेंडम आधार पर चिन्हित दुकानों की जांच रिपोर्ट में हुआ है। कोटेदार गरीबों का अनाज हजम कर जेबे भर रहे हैं। वही गरीब दुकानों के चक्कर काट परेशानी उठा रहे हैं 8 में से तीन जोन की जांच में आधा दर्जन कोटेदारों के यहां घटतौली अनियमित वितरण चौक हसनगंज वजीरगंज गोमती नगर इलाके की दुकानों की रिपोर्ट तैयार हुई है चौक में कोटेदार परचून की दुकान भी चलाते पाए गए हैं दो कोटेदार का व्यवहार खराब होने और घटतौली संबंधी शिकायतों की भी पुष्टि हुई है।इलाके की दुकानों की रिपोर्ट तैयार हुई है ।चौक में कोटेदार परचून की दुकान भी चलाते पाए गए हैं। गोमती नगर की इस्माइल गंज की एक कोटेदार  का व्यवहार खराब होने और घटतौली   और आवंटित राशन में से केवल एक अनाज का ही वितरण संबंधी  स्थानीय लोगों की शिकायतों की हुई पुष्टि हुई है। हसनगंज की जांच में सामने आया कि ज्यादातर कोटेदार आवंटित राशन में से केवल एक अनाज का ही वितरण करते हैं। अनाज की दर का भी कोई बोर्ड नहीं लगा रखा है। वजीरगंज इलाके में दुकानों का संचालन मनमर्जी से होता है। डीएसओ संतोष विक्रम साही ने कहा की जांच के दायरे में चिन्हित 8 जोन की राशन दुकानों की रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी कोटेदारों की लाइसेंस निलंबित करने की कार्यवाही शुरु होगी।

 

 

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …