Breaking News

उ०प्र० :: 12 घंटे मे दबोचे गए कोतवाल के फुफेरे भाई के हत्यारोपी.

2

लखनऊ (राज प्रताप सिंह)  ::  बुधवार शाम को मामूली विवाद के दौरान राजधानी मे तैनात एक कोतवाल के फुफेरे भाई को बेसबाल के डंडे व चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी थी । राजधानी पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुये हत्यारोपियों को महज 12 घंटे मे धर दबोचा । पुलिस आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओ मे मुकदमा दर्ज जेल भेजने की तैयारी मे लगी हुई है ।
क्या था पूरा मामला ?
मूल रूप से जनपद देवरिया के लार निवासी राहुलधर द्रवेदी राजधानी के मड़ियाव थानाक्षेत्र मे रहते हुये एक शराब की दुकान मे काम करता था । बुधवार शाम राहुल अपने दो दोस्त क्रमशः आजमगढ़ निवासी आनंद यादव व बाराबंकी निवासी सूरज के साथ गाजीपुर थानाक्षेत्र के सर्वोदय नगर मे बेसबाल मैच देखने गया । कुछ देर बाद सर्वोदय नगर निवासी फैसल व कमरानभी मैच  देखने पहुंचे । बताया जाता है की कामरान व फैसल शराब के नशे मे धुत्त थे व बाइक से धूल उड़ाते हुये मैदान मे पहुंचे । धूल से राहुल व उसके दोस्तों के कपड़े गंदे हो गए जिस बवात राहुल ने टिपड्डी किया । नशे मे चूर दोनों आरोपियों ने राहुल पर हमला कर दिया । आरोपियों ने बेसबाल के डंडे से राहुल पर ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे राहुल अचेत होकर घटना स्थल पर गिर गया । आरोपियों ने इसके वावजूद भी घायल राहुल पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहुल को ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहाँ डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया ।
चंद घंटे मे आरोपियों को दबोचा
कोतवाल के फुफेरे भाई की हत्या से राजधानी मे सनसनी फ़ैल गयी । स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत मे आई ताबड़तोड़ दबिस देकर दोनों आरोपियों को धर दबोचा । पुलिस ने हत्यारोपी कामरान व फैसल को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है ।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …