Breaking News

दवा माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए चिलचिलाती धूप में बैठा एक आवारा मसीहा

संजय कुमार मुनचुन : दवा माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए चिलचिलाती धूप में बैठा एक आवारा मसीहा ,नहीं जानते हैं तो जान लीजिए कि कौन है यह आवारा मसीहा नाम है विकास चंद्र गुड्डू बाबा पैर में टूटी हुई चप्पल शरीर पर साधारण सा वस्त्र काम ऐसा एक बार आप को जरूर इस व्यक्ति को सलाम करने का मन करेगा आम जनमानस से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोकहित याचिका दायर करने में इस व्यक्ति की ख्याति राष्ट्रीय स्तर की है मामला चाहे गंगा से लावारिस लाशों को मुक्त कराने का हो या आवारा पशुओं के मृत शरीर को जलाने के लिए विद्युत शवदाह गृह बनाने का सरकारी अस्पतालों को दलालों से मुक्त कराने का या शहर के अधिकांश भू भाग पर कब्जा जमाए अवैध भूमाफियाओं से शहर को मुक्त कराने का बाबा अपनी जान की परवाह किए बगैर भीड़ जाते है ।जाहिर सी बात है कि जब इतना बड़ा अभियान एक आदमी चलाएगा तो उसके दुश्मन भी हजार होंगे इस कारण पटना उच्च न्यायालय की तरफ से इनकी जान को की सुरक्षा के लिए सरकारी अंगरक्षक मुहैया कराए गए है अब यह जानना यह भी लाजमी होगा कि बाबा खुद पैदल चलते और इनके सुरक्षाकर्मी इनके पीछे-पीछे बाबा आप को पीएमसीएच पटना के बांस घाट मलिन बस्तियों में अक्सर दिख जाएंगे आजकल बीमार रहते हैं एक बहुत बड़े मुहिम पर पटना दिल्ली एक किए हुए मामला है राष्ट्रीय स्तर पर लावारिस लाशों की पहचान को सार्वजनिक किए जाने की जिसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पहल भी की जा चुकी है अब बात करते हैं आज के मुद्दे को लेकर जो है दवा माफियाओं का मामला इन दिनों शहर में एक्सपायरी और नकली दवाओं का कारोबार व्यापक पैमाने पर हो रहा है बाबा ने इस मामले में न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर रखी है आम जनमानस को जगाने के लिए बाबा आज गर्दनीबाग धरना स्थल पर एक दिवसीय धरने पर बैठे हैं।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *