डेस्क : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बिहार में बाढ़ पीड़ितों के सहयोग के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये का अंशदान किया है।
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बुधुवार को बताया कि अमिताभ बच्चन ने अपने प्रतिनिधि विजय नाथ मिश्र के माध्यम से राज्य की बाढ़ त्रासदी में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये का चेक उन्हें सौंपा।
साथ ही अमिताभ बच्चन की ओर से 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा गया पत्र मीडिया में जारी किया गया।
इस पत्र के जरिए बिग बी ने कहा, “बिहार में आई प्राकृतिक आपदा से मैं स्तब्ध हूं। इस विपदा में फंसे लोगों की स्थिति से मैं दुखी हूं। पीड़तिों की सहायता के लिए मैं छोटा सा अंश मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेज रहा हूं।”
अमिताभ बच्चन ने कहा कि आदरणीय नीतीश कुमार जी, हमने बिहार के मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान करने का प्रचार अपने टेलीविजन कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ पर भी किया है।