Breaking News

किसान विरोधी नीति से प्रदेश का अन्नदाता परेशान : अखिलेश

राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीति के कारण अन्नदाता बदहाल है। भाजपा शुरू से ही कभी भी किसानों की हितैषी नहीं रही। उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा सत्तारूढ़ हुई है तब से विगत तीन वर्षों में सैकड़ों किसान कर्ज के कारण आत्महत्या कर चुके हैं। लॉकडाउन में भी किसानों की आत्महत्याएं रुक नहीं रही हैं।
अखिलेश ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा है कि दो माह पूर्व हुई अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से किसान उबर भी नहीं पाए थे कि शुक्रवार की रात में फिर से बे-मौसम बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की कमर ही तोड़ दी है। गेहूं की फसल चौपट हो गई और आम के बौर भी झड़ गए। आकाशीय बिजली गिरने से कई की मौतें हुई हैं। इनके आश्रितों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल राज्य सरकार दे। दो माह पहले हुए नुकसान का भी पर्याप्त मुआवजा किसानों को अभी नहीं दिया गया है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण पूरे प्रदेश में दूध की मांग में 50 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई है। इससे दूध के कारोबारियों, पशुपालकों और किसानों को भी भारी नुकसान हो रहा है। उनके लिए भी राहत पैकेज घोषित होना चाहिए। किसानों को फसल बीमा, सम्मानराशि आदि तमाम घोषणाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा है।
भाजपा सरकार ने किसान की चिंता छोड़कर कारपोरेट घरानों को मदद देने का एलान कर दिया है। आरबीआई उद्योगपतियों को राहत देने में लगी है, जबकि किसान बैंकों से सस्ते ब्याज पर कर्ज नहीं पा रहा है। गन्ना किसान का बकाया भुगतान भी नहीं हुआ, उल्टे कई जगहों पर तो उसे कर्ज वसूली की नोटिसें दी जा रही है।

Check Also

पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को मिलेगा नव अंशिका सर्वश्री सम्मान

उन्नाव । नव अंशिका फाउंडेशन द्वारा 29 मार्च को लखनऊ में आयोजित होने वाले ” …

जमीन को लेकर जालसाजी मामले में एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र

चकरनगर/ इटावा। बीते दिवस तहसील दिवस में एक प्रार्थनापत्र प्रार्थी अजीत तिवारी के साथ हुई …

छप्पर में लगी भीषण आग, कई जलकर हुई राख

चकरनगर /इटावा। विकास खण्ड चकरनगर  के एक माजरे में लगी भीषण आग जिसमे चार बकरी, …