Breaking News

आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी को सी0एस0सी0 ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड की तरफ से श्रद्धांजलि दी

बृजेश कुमार रावत

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी 127 वीं जन्म दिवस के अवसर पर सी सी0एस0सी0 ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड बाबा साहेब के संकल्पना और स्वपन को साकार करने का संकल्प लेते हुए 10 दिवसीय गतिविधि आन्दोलन का आयोजन कर रहा है,

जिसमे बाबा साहेब के जीवन एवं कार्यो को प्रदर्शित करती हुई फिल्म एवं पुस्तिका का वितरण होगा। इसी कर्म में आज बाबा साहेब के जनम दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत भवन- भावाखेड़ा, लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सी0एस0सी0 के स्टेट हेड अतुलित राय, मैनेजर सिद्धार्थ सिंह एवं डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आशुतोष सिंह एवं ग्राम प्रधान चन्दन ने अपने विचार रखेद्य वहा सभी उपस्थित लोगो ने बाबा साहेब की मूर्ति पर माला एवं फूल चडाकर कार्यक्रम की शुरुआत की,

जिसमे ग्रामीणों को बाबा साहेब के जीवन एवं कार्यो को प्रदर्शित करती हुई फिल्म दिखाई गयी एवं पुस्तिका का वितरण भी किया गया द्य अपने विचार रखते हुए बाबा साहेब के जीवन एवं विचारों को ग्रामीणों को बताया, उन्होंने बताया बाबा साहेब भारतीय समाज के पथ प्रदर्शक थे उन्ही के दिशा निर्देशों पे चलते हुए भारतीय लोकतंत्र ने संसार में अलग स्थान बनाया है, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने लोकतान्त्रिक अधिकारों की बात की वही समता एवं सामाजिकता की बात भी की,

उन्होंने साफ साफ कहा जब तक साधारण व्यक्ति का उथान नहीं होगा “जो पिछड़े है, जो दलित है, जो अनुसूचित जाति के लोग है, जो उपेक्छित है, जो गरीब है” इस संविधान के माध्यम से उन्हें भी आगे लाना हैद्य इस कार्यकर्म में सी0एस0सी0 सेन्टर संचालत सौरभ सिंह चौहान एवं ग्राम भावाखेड़ा के सभी लोगो ने सहभागिता की।

इसीक्रम में काकोरी के ग्राम सैथा में वीएलई कविता वर्मा द्वारा अपने गांव के सेंटर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 127वीं जयंती का आयोजन किया गया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला प्रबंधक शशांक गंगल ,अविनाश सिंह,संतोष शर्मा,पीयूष, अनुराग, सहित ग्राम प्रधान महेश विश्वकर्मा मौजूद रहे।

कार्यक्रम ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत गांव के दर्जनों लड़के लड़कियो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया गया जिसको लोगो ने खूब पसंद किया और बच्चों के जागरूकता कार्यक्रम को लोगों ने सराहना की।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *