Breaking News

बिहार :: दरभंगा में धूमधाम से मना आइरा का स्थापना दिवस समारोह, कई जिलों के पत्रकार हुए शामिल

दरभंगा (विजय सिन्हा) : ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन बिहार का चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह दरभंगा के लहेरियासराय वीआईपी रोड स्थित डॉ जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के कांफ्रेंस हॉल में समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत सदस्यों के परिचय सत्र से हुई। तत्पश्चात मंच संचालन कर रहे संतोष दत्त झा ने सभी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इसके बाद दीप प्रज्वलन किया गया तथा आइरा के स्थापना दिवस पर केक भी काटा गया। आगन्तुक अतिथियों एवं उपस्थित पत्रकारो द्वारा भाषण एवं संबोधन के बाद सम्मान समारोह की शुरुआत हुई। आंगतुक वरिष्ठ सदस्यों को मिथिला की संस्कृति के अनुसार मंच पर पाग चादर से सम्मानित किया गया। सभी सदस्यों को सम्मान स्वरूप बैग एवं मोमेंटो भी प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भवन मिश्रा ने की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुमन मिश्रा ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शुरू की गई है, उसमें कई प्रकार की त्रुटियां है।योजना में सुधार के लिए वे मुख्यमंत्री से मिलकर पुनः विचार करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि बिहार के पत्रकारों पर किसी भी प्रकार का जोर जुल्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

वहीं श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अमरेश्वरी चरण सिन्हा ने पत्रकार हित मे दोनो संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से कार्य करने की बात कही। वहीं विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता कुमार गौरव ने पत्रकारों के इस सम्मेलन के खुद को सम्मानित किए जाने के लिए आभार प्रकट किया तथा आगे भी पत्रकारो केलिए तत्पर रहने का वादा किया।

आईरा के प्रदेश महासचिव नीरव समदर्शी ने कहा कि आईरा अब सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि विश्व के और दर्जनों देश में पत्रकारों हक की लड़ाई लड़ रही है।अपने अध्यक्षीय भाषण में जिला अध्यक्ष भवन मिश्रा ने आए अतिथियों का स्वागत करते हुए जिले में आईरा के करीब 200 पत्रकार के संबंध में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम को प्रदेश सचिव निशा सिंह, जिला उपाध्यक्ष कौशल किशोर कर्ण, महासचिव संजय कुमार, सचिव अभिनव सिंह, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार, कार्यालय प्रभारी अभिषेक कुमार समेत कई पत्रकारों ने भीी संबोधित किया।

 इस अवसर पर आइरा के प्रदेश अध्यक्ष सुमन मिश्रा के द्वारा दरभंगा में प्रमंडलीय कार्यालय तथा उत्तर बिहार प्रभारी का पद भी देने की घोषणा की गयी। साथ ही साथ जिला उपाध्यक्ष कौशल किशोर कर्ण को प्रोन्नत करते हुए प्रमंडलीय अध्यक्ष तथा देवेंद्र कुमार ठाकुर को प्रमंडलीय महासचिव का पद देने की घोषणा की गयी।

सम्मेलन को सफल बनाने में सत्येंद्र सिंह, रमेश शर्मा, अभिनव सिंह, लक्ष्मण कुमार, बालेन्दु झा, आशीष कुमार, अशोक कुमार, मोहन चन्द्रवशी, विजय भारती, शशिनाथ सिंह, नासिर हुसैन, रंजय कुमार, सूरज कुमार, राहुल गुप्ता, प्रभात पांडेय आदि का अहम योगदान रहा।

Check Also

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *