Breaking News

बिहार :: दरभंगा में दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से फैली सनसनी, पुलिस को झेलना पड़ा ग्रामीणों का आक्रोश

दरभंगा : शुक्रवार को जिले के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के पतोर ओपी रघुनाथपुर गांव में दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि करीब 10 राउंड गोली चलाई गई. पुलिस ने गोली का खोखा भी बरामद किया है. 

मिली जानकारी के मुताबिक रामजानकी मंदिर की जमीन में मिट्टी काटने व ब्रह्मस्थान की जमीन में पिलर गाड़ने के विवाद को लेकर आधा दर्जन मोटरसाइकिल सवार दबंगों ने हवाई फायरिंग की. इस जमीनी विवाद में दो पक्षों में पहले जमकर मारपीट हुई और उसके बाद एक पक्ष के तरफ से अपना वर्चस्व बनाने के लिए दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

मौके पर पतोर ओपी के साथ कई थाने की पुलिस पहुंची, जिसे ग्रामीणों का आक्रोश भी झेलना पड़ा. लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पतोर ओपी थाना प्रभारी बी राम ने बताया कि गोलीबारी की सूचना पर हम लोग आए हैं. 10 राउंड गोली चलने की बात बताई गई है. पुलिस ने गोली का खोखा भी बरामद किया है.

इस संबंध में ग्रामीण राम रतन पासवान के बयान पर रघुनाथपुर निवासी कुंदन मिश्र, रमन कुमार मिश्र, सुमन मिश्र समेत अन्य चार अज्ञातों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना था कि 17 मई को ब्रह्मस्थान की जमीन में पिलर गाड़ने का काम हो रहा था। उसी समय कुंदन मिश्र आए और बोले कि अन्य जमीन में बढ़ा कर पिलर क्यों गाड़ दिया है. इस पर बात पर बहस हो गयी. इस पर हमने कहा कि तुम लोगों ने क्यों राम जानकी मंदिर के जमीन की मिट्टी काट कर बेच दिया है। तकरार के बाद कुंदन चला गया. शुक्रवार को करीब ग्यारह बजे प्लान बनाकर कुंदन समेत आधे दर्जन लोग आए और गांव वालों के साथ गाली गलौज करते हुए दहशत फैलाने के लिए हवा में करीब दस राउंड फायर कर दिया. गांव वाले हल्ला करते हुए दौड़े तो सभी अपनी-अपनी बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए. उधर, कई ग्रामीणों का कुछ और ही कहना है. उनके अनुसार कुंदन मिश्र ने गांव वालों से कहा था कि रामजानकी मंदिर की छत बरसात में टपकती है. इस जमीन की मिट्टी ढाई-तीन फीट काट उसे बेचकर मंदिर की मरम्मत करवाएंगे। सबों की राजी से ही मिट्टी कटायी गयी, लेकिन मिट्टी कुंदन ने तीन गुना कटवाकर बेचा. कुंदन के कहने पर ही ब्रह्स्थान की जमीन में ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर जमीन में मिट्टी भरवायी है. लेकिन मिट्टी थोड़ा बढ़ाकर ग्रामीणों ने भरवा लिया। ग्रामीण जब मिट्टी क्षरण रोकने के लिए दीवार हेतु पिलर देना शुरू किया तो कुंदन भड़क गया और यह घटना हो गयी. ग्रामीणों के मुताबिक रघुनाथपुर ड्योढ़ी स्थित रामजानकी मंदिर का करीब साढ़े तीन बीघे का यह प्लाट कुंदन के वंशजों का ही बताया जाता है. बहरहाल पुलिस दबंगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *