Breaking News

प्रधानमंत्री-किसान योजना के विस्तार को कैबिनेट की मंजूरी, 14.5 करोड़ किसानों को होगा लाभ

राज प्रताप सिंह ब्यूरो : नई मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक शुक्रवार को दिल्ली में हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे बड़ा और पहला फैसला लेते हुए शहीद पुलिसवालों के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृति की राशि को बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए.

कैबिनेट ने इस बैठक में प्रधानमंत्री किसान योजना के विस्तार को भी मंजूरी दी, जिसके तहत सभी किसानों के खाते में 6 हजार रुपये सालाना भेजे जाएंगे। इसके साथ ही कैबिनेट में संसद के सत्र को लेकर भी चर्चा हुई। इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा किया. इसके तहत भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह को देश का नया गृह मंत्री बनाया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नयी राजग सरकार में शुक्रवार को राजनाथ को रक्षा मंत्रालय, निर्मला सीतारमण को वित्त और पूर्व नौकरशाह एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया। बता दें कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली पहली सरकार में राजनाथ सिंह गृह मंत्री थे जबकि निर्मला सीतारमण रक्षा मंत्री थीं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, परमाणु ऊर्जा एवं महत्वपूर्ण नीति से जुड़े मुद्दों वाले तथा बिना आवंटित विभाग रहेंगे

  • जो वादा किया, हम उसे निभा रहे हैं: प्रकाश जावड़ेकर

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि चुनाव के दौरान हमने जो घोषणा पत्र में वादा किया था, उसे पूरा करने में हम जुट गए हैं. शपथ ग्रहण के 24 घंटे भी नहीं हुए, मगर सरकार ने चार बड़े फैसले ले लिए।

  • कैबिनेट के अहम फैसले:
  1. कैबिनेट ने प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना को मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार 3 साल की अवधि के लिए 10774.5 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
  2. कैबिनेट ने गाय-बैल, भैंस, भेड़, बकरी और सूअर को पैर और मुंह के होने वाले रोग और ब्रूसिलोसिस के नियंत्रण के लिए विशेष योजना को मंजूरी दी।
  • सरकार ने किसानों के लिए 10,774 करोड़ रुपये की पेंशन योजना की घोषणा की: कृषि मंत्री

सरकार ने किसानों के लिए 10,774 करोड़ रुपये की पेंशन योजना की घोषणा की: कृषि मंत्री

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 जून को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 जून को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. इसके अलावा 4 जुलाई को आर्थिक सर्वे जारी किया जाएगा।

  • किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलेंगे

कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलेंगे।

  • प्रधानमंत्री-किसान योजना के विस्तार को कैबिनेट की मंजूरी

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कैबिनेट ने सभी किसानों को प्रधानमंत्री-किसान योजना के विस्तार को मंजूरी दी है। योजना से लगभग 14.5 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे।

  • हमारी सरकार का पहला फैसला उनके लिए समर्पित जो भारत की रक्षा करते हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार का पहला बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- ‘हमारी सरकार का पहला फैसला भारत की रक्षा करने वालों को समर्पित है! पहले फैसले में

राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में बदलाव करते हुए पीएम मोदी ने आतंकी, माओवादी हमलों में शहीद जवानों के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ाने का फैसला लिया।’

  • मोदी कैबिनेट का पहला बड़ा फैसला: शहीद पुलिसवालों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति का पैसा बढ़ाया

प्रधानमंत्री पद संभालते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने लिया पहला बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत ‘प्रधान मंत्री छात्रवृत्ति योजना’ में एक बड़े बदलाव को मंजूरी दी है। इस बदलाव के तहत शहीद पुलिसवालों के बेटे मिलने वाली राशि को 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये किया गया है, वहीं बेटियों को मिलने वाली राशि 2250 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति महीने किया गया है।

  • मंत्रालयों का बंटवारा हुआ

राष्ट्रपति भवन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्व विदेश सचिव रहे एस जयशंकर भारत के नए विदेश मंत्री बनाए गए हैं। अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी को महिला एवं बाल विकास तथा कपड़ा मंत्रालय मिला । पीयूष गोयल फिर से रेल मंत्री बनाये गए हैं । निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय का प्रभार दिया गया है जबकि प्रकाश जावड़ेकर को सूचना एवं प्रसारण तथा वन एवं पर्यावरण मंत्रालय दिया गया है। नितिन गडकरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री बने रहेंगे और इसी प्रकार धर्मेन्द्र प्रधान के पास पेट्रोलियम एवं इस्पात मंत्रालय बना रहेगा । गजेन्द्र सिंह शेखावत को नये जल शक्ति मंत्रालय का प्रभार दिया गया है ।

Check Also

सभी बैंक रविवार को खुले रहेंगे, RBI का आदेश जारी

डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के सभी बैंकों को 31 मार्च, 2024 को …

तेजस फाइटर जेट क्रैश, हॉस्टल पर गिरा

डेस्क। राजस्थान के जैसलमेर में सेना का जो विमान क्रैश हुआ, वो तेजस था। ये …

PM-JAY :: आयुष्मान कार्ड online Apply कर खुद से बनाएं, ऐसे बनाकर करें डाउनलोड…

डेस्क। आयुष्‍मान भारत योजना को पीएम जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता …