Breaking News

UP :: बाल चौपाल द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता के विजयी बच्चों को किया क्या पुरस्कृत

राज प्रताप सिंह

लखनऊ । बाल चौपाल द्वारा प्राथमिक विद्यालय बेलवा , काकोरी में आज बाल संसद का आयोजन आनन्द कृष्ण मिश्रा के संयोजन और अनूप मिश्रा अपूर्व के संचालन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चेतना पाण्डेय ( समाज सेवी) , विशिष्ट अतिथि शालनी सिंह ( रेडियो एंकर ), ग्राम प्रधान कटिंगरा मोहम्मद रिजवान , ग्राम पंचायत अधिकारी कटिंगरा जे एन शर्मा आदि लोग शामिल शामिल हु। बाल संसद में शिक्षा और बच्चों से जुड़े कई मुद्दों पर खूब चर्चा हुई । बच्चों के सवालों का जवाब देने के लिये कई सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे । इस अवसर पर एक ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ । विजयी बच्चों को पुरुस्कार स्वरूप मैडल , पेंसिल बॉक्स , टिफ़िन बॉक्स , वाटर बॉटल , स्टेशनरी , कलर्स पैकट आदि भेंट किया गाया ।

संयोजक आनन्द कृष्ण मिश्रा ( अध्यक्ष ) और अनूप मिश्रा अपूर्व (संरक्षक ) ने बताया कि बाल चौपाल द्वारा संयोजित अभियान ” तारा से ध्रुवतारा ” अभियान के तहत ग्रामीण और कच्ची बस्ती परिवेश से जुड़े बच्चों ले लिये शैक्षिक , क्विज , ड्राइंग और खेल आदि से जुड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं । इनके माध्यम से बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है और उनका समग्र विकास भी होता है उन्होंने बाल संसद में पारित प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए स्कूल में बाल चौपाल की ओर से स्पोर्ट्स और पुस्तकालय केंद्र खोलने की घोषणा की । इस अवसर पर बाल चौपाल द्वारा सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी सरोकार करने के लिये चेतना पाण्डेय ,समाज सेविका , शालिनी सिंह रेडियो एंकर , मोहम्मद रिजवान ग्राम प्रधान को बाल चौपाल सेवा रत्न से सम्मानीय किया गया । प्राथमिक विद्यालय बेलवा की ओर से छोटे मास्टर जी आनद कृष्ण मिश्रा और अनूप मिश्रा अपूर्व को शैक्षिक सरोकार के लिये सोशल ब्रेवरी अवार्ड से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की समाप्ति के पूर्व सामूहिक राष्ट गान हुआ । कार्यक्रम में स्कूल की इंचार्ज नीलम यादव , शबनम सिद्दीकी आदि शिक्षक गण शामिल रहे

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *