Breaking News

जिस सड़क का मुख्यमंत्री करने वाले है उद्दघाटन उस सड़क बनाने वाली कंपनी के कर्मचारी के साथ हुआ ऐसा की प्रशासन के भी उड़ गए होश।

दरभंगा/बिरौल-(गणपति मिश्र) : सुपौल  कोठीपुल से सहरसा  गंडौल तक जाने वाली  नवनिर्मित सड़क  वर्रा समीप पूर्व से  घात लगाये अज्ञात  अपराधियों ने बन्दूक  भय दिखा कर  गैमन इंडिया कम्पनी के एक कर्मी का बाइक एवं  मोबाईल लूट कर भाग गया. मालूम हो कि बाइक सवार कर्मी निर्माण कंपनी गेमन इंडिया में ग्रेंंडर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है.जो सीतामढ़ी जिला के कुर्हर निवासी रामजिनीस सहनी का पुत्र संजय कुमार बताया जा रहा है.वे  बुधवार को रात्री 9 बजे कार्य निपटाकर कोठीपुल स्थित अपने अस्थायी निवास पर लौट रहा था. इसी क्रम में वर्रा-उछटी के मध्य में जैसे ही  पहुँचा कि  पहले से घात लगाये बैठे तीन की संख्या में अपराधियों ने बाईक रोक कर  उसके कनपटी में बन्दूक सटा दिया.इसके बाद उसकी गाड़ी  बीआर07-5910 नम्बर का उजला रंग का अपाची मोटरसाइकिल व जेब में रखा मोबाईल छीन कर उछटी गांव की ओर भाग निकला. सड़क निर्माण कंपनी के अभियंता के.एन.सिंह ने बताया कि इस घटना की सूचना तुरन्त  एसडीपीओ को देने के बाद पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी घटना स्थल पर पहुंच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कर्मी के बताये दिशा में पिछा किया, लेकिन अपराधियों का कहीं अता पता नहीं चला. ऑपरेटर संजय कुमार सहनी ने पुलिस को बताया कि तीनों अपराधीयों का उम्र लगभग 20, 25 तथा रंग गोरा व पतला दुबला था, मोटरसाइकिल के लाईट पर सभी का चेहरा देखने पर यह जान पाया कि जब मैैं सड़क निर्माण कार्य कर रहा था, तो ये तीनों शाम से ही मंडरातेे एवं अपने-अपने मोबाईल पर काफी व्यस्त दिख रहा था. इसके अपराधी होने की भनक थोड़ी भी लगती तो अपने प्रशासनिक प्रबंधक को इसकी सूचना मैं दे देता.इस घटना से सड़क निर्माण कर्मी डरे सहमे है. इस घटना की लिखित आवेदन   संजय  कुमार सहनी ने थाना में प्राथिमिकी दर्ज के लिये दिया है. थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि घटना की जांच सभी बिंदु पर की जा रही है.

Check Also

चुन्ना अपहरण मामले में लालबाबू समेत 9 दोषी करार, 15 मई को सजा पर होगी सुनवाई

दरभंगा। चुन्ना अपरहण मामले में तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने सोमवार को विभिन्न जिला व …

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *