डेस्क : अभी की सबसे बड़ी खबर नीतीश सरकार ने आखिरकार बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ले ही लिया। यह सटीक और सही खबर है कि नीतीश सरकार ने राज्य में लॉकडाउन बढ़ा दिया है। सरकार ने इसे 16 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है. इसको लेकर बिहार सरकार के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की है।
मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ने लॉकडाउन के दौरान कुछ छूट दी है। इसके तहत 50 फीसदी स्ट्रेंथ के साथ सरकारी और निजी कार्यालय खुलेंगे। वहीं, कुछ शर्तों के साथ गारमेंट शॉप और दुकानें खुलेंगी। जबकि दुकान और मार्केट को लेकर डीएम फैसला लेंगे।