डेस्क : चीन में ‘कोरोना वायरस’ कहर बरपा रहा है. चीन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस खतरनाक वायरस के कारण अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 237 लोगों की हालत गंभीर है. स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 1287 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने की पुष्टि की है. कोरोना वायरस को लेकर अब बिहार में भी एडवाइजरी जारी की गई है.
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
बिहार में नोवेल कोराना वायरस के खतरों को देखते हुए नेपाल से सटे बिहार के सभी सात प्रवेश द्वारों पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर सभी संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है। देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के तीन मरीजों की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है।
एयरपोर्ट पर रखी जा रही नजर
कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की पहचान के लिए पटना और बोधगया एयरपोर्ट पर विशेष नजर रखी जा रही है। इन दोनों एयरपोर्ट पर अब तक 16 हजार से अधिक यात्रियों की जांच की गयी है। हालांकि इनमें एक भी यात्री में कोरोना के संदिग्ध लक्षण नहीं पाए गए है। वहीं, विदेशों से वाया कोलकाता एयरपोर्ट से आने वाले मरीजों के बारे में भी जानकारी रखी जा रही है।
बिहार में अब तक एक भी कोरोना वायरस के मरीज नहीं पाए गए हैं, बावजूद सभी संदिग्ध मरीजों की निगरानी की जा रही है। राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में संदिग्ध मरीजों को सर्विलांस पर रखने के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाए गए है। वहीं, जिला अस्पतालों में भी कोरोना के संदिग्ध मरीजों को लेकर पांच बेड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है। सर्दी, खांसी व कफ के इलाज को लेकर आवश्यक दवाएं भी मुहैया करायी गई हैं। इसके अतिरिक्त अस्पताल के डॉक्टरों एवं कर्मियों के लिए स्पेशल किट के इंतजाम की गई हैं। मरीजों को मास्क भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है।
बिहार में 121 संदिग्ध मरीजों की हुई है पहचान
बिहार में अब तक 121 संदिग्ध मरीजों की पहचान हुई है। इनमें 26 मरीजों ने 14 दिनों की ऑब्जर्वेशन अवधि को पूरा कर लिया है, इसलिए इन पर से सर्विलांस हटा दिया गया है। वहीं, अन्य संदिग्ध मरीजों को होम सर्विलांस पर रखकर निगरानी की जा रही है। इन मरीजों को सार्वजनिक स्थलों पर जाने से मना किया जा रहा हैं।
दो अलग-अलग शीर्ष स्तर की बैठकें हुईं
बिहार में मुख्य सचिव दीपक कुमार के स्तर पर कोरोना वायरस की नियमित निगरानी की जाएगी। इसके लिए मुख्य सचिव की ओर से सभी जिलों के स्थानीय प्रशासन के साथ नियमित बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। मंगलवार को कोरोना वायरस को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दो अलग-अलग शीर्ष स्तर की बैठकें हुईं। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार एवं स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. रागिनी मिश्र ने भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव व अन्य संबंधित मंत्रालयों के साथ बैठक की।
मुख्य सचिव दीपक कुमार व प्रधान सचिव संजय कुमार व स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. रागिनी मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भारत सरकार के कैबिनेट सचिव व राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक की। इसमें देश में कोरोना वायरस के मरीज की पुष्टि होने के बाद इसके संचारित होने से जुड़े खतरों व बचाव पर विचार-विमर्श किया गया।
क्या है कोरोना वायरस?
कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है. ये वायरस सामान्य जुकाम से लेकर सांस लेने तक की गंभीर समस्या पैदा कर सकता है. इससे ग्रसित होने पर व्यक्ति में बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, थकान, हांफना जैसे लक्षण नजर आते हैं.