संजय कुमार मुनचुन : स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पांचवीं सूची जारी की है . पांचवीं सूची में 19 नये पॉजिटिव मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. 5वीं सूची में रोहतास 16 नवादा,दरभंगा और पूर्णिया में एक-एक पॉजिटिव मरीज शामिल हुए हैं.
राजधानी पटना में पांच और नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है. इसके साथ ही पटना के चार नए इलाके में कोरोना ने दस्तक दे दी है. इन पांच केस में एक फुलवारी शरीफ,एक बीपीएससी बेली रोड पटना, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी,और मछली गली राजा बाजार के 2 मरीज शामिल हैं.
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पांचवीं सूची जारी की है .
पांचवीं सूची में 19 नये पॉजिटिव मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है.
5वीं सूची में रोहतास 16 नवादा,दरभंगा और पूर्णिया में एक-एक पॉजिटिव मरीज शामिल हुए हैं जबकि चौथी सूची में पटना के 5 पॉजीटिव मरीज मिले हैं. इनमें से चार पुरुष और एक महिला हैं . इन पांच केस में एक फुलवारी शरीफ, एक बीपीएससी बेली रोड पटना, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी,और मछली गली राजा बाजार के 2 मरीज शामिल हैं. इसके साथ ही आज बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 345 पर पहुंच गई है.
बता दें कि आज स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की 5 सूची जारी की है. पहली सूची में 13, दूसरी सूची में 17, तीसरी सूची में 14, चौथी सूची में 5 और पांचवीं सूची में 19 पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई है. इस तरह से सोमवार को अब तक 68 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. बिहार में कोरोना केस की संख्या बढ़कर 345 पर पहुंच गई है.