Breaking News

विश्वकर्मा पूजा :: दरभंगा पुलिस लाइन समेत कई जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से की गई पूजा-अर्चना

डेस्क : जिला मुख्यालय समेत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में  यांत्रिक व कला के प्रसिद्ध देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा पूरे आस्था व धूमधाम से मनायी गयी. इस मौके पर काफी चहल-पहल रही. इसको लेकर विभिन्न स्थलों पर भव्य पंडाल भी बनाये गये थे. विश्व का निर्माण करनेवाले देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गयी. श्रद्धालुओं ने उत्साह व समर्पित भाव से भगवान का पूजन किया. जगह-जगह इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. देर रात तक भक्त इसमें गोते लगाते रहे. कल-पुर्जे के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा की तैयारी वैसे रविवार से ही आरंभ हो गयी थी. पूजन स्थल पर प्रतिमा स्थापित कर उस स्थल की साज-सज्जा में भक्त जुट गये थे. सोमवार की अहले सुबह से ही पूजा की तैयारी में लोग जुट गये.

दरभंगा में लहेरियासराय स्थित पुलिस लाइन में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर निर्धारित मुहुर्त पर विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. बस स्टैंड, गैराज, कारखाने आदि में इस पूजन की धूम रही. इस दौरान जगह-जगह विश्वकर्मा पूजन के साथ प्रसाद का वितरण हुआ. शहर की इकाइयों में भी उद्यमियों ने भगवान विश्वकर्मा का पूजन कर कर्मचारियों को प्रसाद बांटा. इस दौरान शहर के पूजा पंडालों में भी भक्तों की भीड़-भाड़ रही.

 वैसे लोगों ने घर में रखे वाहनों की भी परंपरानुरूप पूजा की. साइकिल से लेकर बसों तक की पूजा-अर्चना की गयी. पहले वाहनों की अच्छी तरीके से धुलाई के बाद उसे पूजन स्थल पर लगाया गया. गाड़ी की सजावट की गयी. पूजन के बाद उस दिन अधिकांश वाहन चालकों ने अपनी गाड़ी नहीं निकाली, लिहाजा सड़कें सूनीं पड़ी रहीं. आवागमन करनेवालों को ट्रेन पर ही आश्रित रहना पड़ा. 

दरभंगा जंक्शन के समीप शास्त्री चौक पर तेल मिल परिसर में नगर विधायक संजय सरावगी ने पूजन किया. मौके पर देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा. शहर के गणमान्य लोगों की भीड़ जुटी रही. वहीं बिहार राज्य पथ परिवहन निगम, महालक्ष्मी एग्रो ऑयल मिल्स, नाइस कम्प्यूटर, लहेरियासराय के सैदनगर विश्वकर्मा मंदिर

में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आकर्षक आयोजन हुआ. नृत्य नाटिका में देर रात तक श्रद्धालु गोते लगाते रहे.

 इधर भारतीय ऑटो रिक्सा मजदूर संघ की ओर से लोहिया चौक स्थित ऑटो पड़ाव में पूजन किया गया. इस दौरान थानाध्यक्ष समेत वरीय पदाधिकारी पूरे क्षेत्र में गश्त लगाते रहे. 

इधर बिजली, कबीरचक, सारामोहनपुर, गौसाघाट, खुटवारा, नैनाघाट, भालपट्टी, मब्बी, शिवधारा, बाजार समिति, सहिला, चतरिया पर की आराधना की गयी.

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *