Breaking News

जनमत 2019 :: दरभंगा के डॉ मदन मोहन झा को बिहार कांग्रेस की बागडोर

डेस्क : 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस आलाकमान ने डॉ मदन मोहन झा को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष मनोनीत किया है. साथ ही अशोक कुमार को कौकब कादरी के साथ कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है. वहीं, डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह को प्रचार समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. 

जानकारी के मुताबिक, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बागडोर को लेकर लंबे समय से चल रही हलचल का पटाक्षेप मंगलवार को हो गया. कांग्रेस आलाकमान ने मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ मदन मोहन झा को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बागडोर सौंपते हुए उन्हें नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं, डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह को भी बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

  • मदन मोहन झा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य हैं.
  • इससे पहले वे महागठबंधन की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
  • वे भूमि सुधार मंत्री के तौर पर महागठबंधन में कार्य कर चुके हैं.
  • मदन मोहन झा कांग्रेस के पुराने दिग्गज नेता माने जाते हैं
  • वे दरभंगा के मनीगाछी के बधात गांव के रहनेवाले हैं.

कांग्रेस आलाकमान ने बेहतर समन्वय स्थापित करने के साथ सभी वर्गों को खुश रखने की कोशिश की है. कांग्रेस आलाकमान ने अशोक कुमार, कौकब कादरी, समीर कुमार सिंह और श्याम सुंदर सिंह धीरज को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के पद पर तैनाती की है. साथ ही वर्किंग कमेटी का गठन किया है. इसमें 23 नेताओं को जगह दी गयी है. अमिता भूषण, प्रेमचंद्र मिश्रा, कृपानाथ पाठक, पूर्णमासी राम समेत कई लेागों को जगह दी गयी है. इसके अलावा सदानंद सिंह, मीरा कुमार, शकील अहमद, निखिल कुमार, अनिल शर्मा जैसे वरिष्ठ नेताओं समेत 19 नेताओं को प्रदेश सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है.

 

बता दें कि पूर्व शिक्षा मंत्री व कांग्रेस नेता नागेंद्र झा के घर एक अगस्त, 1956 को डॉ मदन मोहन झा का जन्म हुआ था. दरभंगा जिले के मनीगाछी के रहनेवाले मदन मोहन झा अभी बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. वह शिक्षक कोटे से चुन कर आये हैं. इससे पहले वह 1985 से लेकर 1995 तक बिहार विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं.

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *