Breaking News

एक्शन में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी, केवटी थानाध्यक्ष समेत 3 को किया निलंबित

 

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के मतदान 20 मई के दौरान बोगस वोटिंग करने को लेकर केवटी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट का नकली हस्ताक्षर कर दोनों मामले दर्ज किए गए थे। इसे लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट मणि मोहन वर्मा व दीपक कुमार ने डीएम को सूचित किया था कि थाने में अंकित किए गए कांड पर उनके हस्ताक्षर नहीं हैं। इसके बाद डीएम के निर्देश पर एसएसपी ने मुख्यालय डीएसपी से जांच करवायी।

Advertisement

 

जांच रिपोर्ट में मुख्यालय डीएसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा ने कांड संख्या 150/24 दर्ज किया था। उस कांड के सेक्टर मजिस्ट्रेट मणि मोहन वर्मा थे, लेकिन उनका फर्जी हस्ताक्षर चौकीदार सुभाष कुमार यादव ने किया था। वहीं, कांड संख्या 151/24 का सेक्टर मजिस्ट्रेट दीपक कुमार थे। उनका नकली हस्ताक्षर प्रशिक्षु दारोगा विकास कुमार मंडल ने किया था। इसकी जांच करवाई गई थी।

 

मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक ने अपने जांच प्रतिवेदन में बताया कि केवटी थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा ने प्रशिक्षु दारोगा विकास कुमार मंडल एवं चौकीदार सुभाष कुमार यादव ने सेक्टर मजिस्ट्रेट का नकली हस्ताक्षर कर बोगस वोट डालने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। एसएसपी ने तीनों आरोपितों को निलंबित कर दिया है। एसएसपी के निर्देश पर मद्य निषेध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर राहुल कुमार को केवटी थानाध्यक्ष के पद पर स्थानांतरित किया गया है। थानाध्यक्ष के रूप में स्थानांतरित होने के बाद राहुल कुमार ने योगदान कर थाना कांड संख्या 286/24 मामला दर्ज किया है। इंस्पेक्टर राहुल कुमार के आवेदन पर पूर्व थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा, प्रशिक्षु दारोगा विकास कुमार मंडल व चौकीदार रंजीत कुमार यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी शनिवार को एसएसपी ने दी है।

 

Check Also

दरभंगा में मर्डर :: सिंहवाड़ा में युवक की गोली मारकर हत्या, NH 57 पर शव को फेंका

दरभंगा। सिंहवाड़ा के रामपुरा गांव में बीती रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर …

राष्ट्रीय लोक अदालत 14 को, जिला जज ने महत्वपूर्ण बैठक कर दिए अहम निर्देश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला एवं सत्र …

नामांकन प्रारंभ :: संस्कृत से करें सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स, LNMU PG Sanskrit विभाग में संस्कृत अध्ययन केंद्र का संचालन

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर संस्कृत …