Breaking News

लखनऊ देश का 7वां सबसे प्रदूषित शहर, जानिए आपका शहर कोनसे नंबर पे है

लखनऊ देश का 7वां सबसे प्रदूषित शहर, जानिए कौन है नंबर वन

लखनऊ। तापमान में गिरावट के साथ बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए संबंधित विभाग मौन बैठे हैं। न कोई सख्ती और न कोई धरपकड़। निर्माण कार्य व कूड़े का जलना भी धड़ल्ले से जारी है। दिवाली के बाद आसमान में छाई धुंध कम नहीं हो रही है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) खतरनाक स्थिति में पहुंच रही है। शनिवार को एक्यूआई 388 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रिकार्ड की गई। शनिवार को

लखनऊ देश का 7वां सबसे प्रदूषित शहर, जानिए कौन है नंबर वन

लखनऊ देश का सातवां सबसे प्रदूषित शहर रहा
खतनाक स्थिति में पहुंच जाएगा अपना शहर: शनिवार को लखनऊ देश का सातवां प्रदूषित शहर रहा। यहां पर एक्यूआई 388 माइक्रोग्राम रिकार्ड की गई। अभी यह बहुत खराब स्थिति में है। लेकिन महज 12 माइक्रोग्राम बढ़ने पर यहां की हवा खतरनाक स्थिति में पहुंच जाएगी।
जिस तेजी से प्रदूषण बढ़ रहा है उससे हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्थिति में पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। एनसीआर के जिलों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्थिति में पहुंच चुकी है। प्रदूषण के मामले में पहले नम्बर पर फरीदाबाद (440), दूसरे पर ग्रेटर नोएडा (420) व तीसरे नम्बर पर बुलंदशहर (415) जिला रहा।

शहरों में एक्यूआई की स्थिति (माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर में)
शहर एक्यूआई
फरीदाबाद 440
ग्रेटर नोएडा 420
बुलंदशहर 415
गाजियाबाद 403
दिल्ली 401
भिवंडी 390
लखनऊ 388
वाराणसी 368

एक्यूआई का मानक

’ 50 माइक्रोग्राम तक हवा की गुणवत्ता बहुत अच्छी होती है।

’ 50 से 100 के बीच हवा संतोषजनक ।

’ 100 से 200 के बीच हवा की गुणवत्ता मध्यम वर्ग की हवा होती है

’ 200 से 300 के बीच हवा की गुणवत्ता खराब हो जाती है।

’ 300 से 400 के बीच हवा की गुणवत्ता बहुत खराब हो जाती है।

’ 400 से ऊपर होने पर हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्थिति में पहुंच जाती है।

पिछले वर्ष हुआ था छिड़काव :पिछले वर्ष देश का सबसे प्रदूषित शहर होने पर लखनऊ में नगर निगम को सड़कों पर व फायर बिग्रेड के पेड़ों पर छिड़काव कराना पड़ा था। गत वर्ष शहर में एक्यूआई 485 माइक्रोग्राम पहुंच गया था। नगर निगम ने जोन वार कार्ययोजना बनाकर छिड़काव शुरू कराया था। इस वर्ष छिड़काव की अभी कार्ययोजना नहीं बनाई गई है जिससे प्रदूषण के स्तर पर कोई कमी लाई जा सके।
सड़क पर बसें न खड़ी की जाएं : महापौर

लखनऊ। प्रदूषण के लिए शहर का यातायात और उससे लगने वाला जाम काफी हद तक जिम्मेदार है। आलमबाग, चारबाग, नाका हिंडोला, बासमंडी, बलिंगटन चौराहा और अशोक मार्ग पर भीषण जाम प्रदूषण को बढ़ा रहा है। चारबाग से मवैया तक दोनों छोरों पर खड़ी बसों से अक्सर भीषण जाम लगता है।

ड्राइवर और कंडक्टर बीच सड़क पर यात्रियों को चढ़ाते और उतारते हैं इससे रास्ता चोक हो जाता है। इस कारण वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है और उनसे निकलना वाले धुएं से प्रदूषण फैलता है। हालांकि इस दिशा में नगर निगम और महापौर प्रयास कर रही हैं। इसके बावजूद बस चालक और कंडक्टरों पर परिवहन निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
शहर में अब भी दौड़ रहे डीजल टेम्पो

लखनऊ। प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए पिछले साल नवम्बर माह में ही मजबूत योजनाएं तैयार की गई थीं। सभी विभागों के अफसरों को डीएम ने तलब किया था। उनको लक्ष्य दिया गया था। साल गया, बात गई। अब कर्मचारी दबी जुबान में कह रहे हैं कि पिछले साल बनीं योजनाएं देखते-देखते हवा हो गईं। डीजल टेम्पो अब भी काला धुआं उगलते हुए शहर की सड़कों पर दौड़ रहे हैं। बिना प्रदूषण जांच कराए चल रहे वाहनों पर कार्रवाई होती कहीं नहीं दिख रही है।

सहालग में खूब डीजल जनरेटरों का प्रयोग हो रहा है। पिछले वर्ष 16 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में डीएम कौशल राज शर्मा ने जिला स्तर के विभागों के मुखिया को प्रदूषण नियंत्रण की जिम्मेदारी सौंपी थी। परिवहन विभाग को जिम्मेदारी दी गई थी कि शहर में अवैध रूप से चल रहे ढाई हजार टेम्पो बाहर किए जाएं।

इसके लिए क्षेत्रीय अपर सिटी मजिस्ट्रेटों को भी कार्रवाई के लिए जिम्मेदारी दी गई थी। परिवहन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिया गया था कि सरकारी वाहनों के प्रदूषण की नियमित जांच कराएं। इसके अलावा प्रदूषण की जांच करने वाली एजेंसियों की कार्यप्रणाली जांचने का भी निर्देश दिया था। सभी थानेदारों को कालाधुआं उगलने वाले डीजल जनसेट का प्रयोग न करने देने का निर्देश दिया गया था।
मेट्रो कमेट्रो को भेजा नोटिस भेजा नोटिस

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- जब राम चाहेंगे, तभी मंदिर का निर्माण होगा

प्रदूषण को बढ़ाने में लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (एलएमआरसी) को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोटिस भेजी है। फैजाबाद रोड पर लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर निर्माण सामग्री बिखरी पड़ी है। वाहनों के आवागमन से धूल उड़ रही है।

निर्माण सामग्री न ढकने व सड़क पर छिड़काव न करने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सख्त कम उठाते हुए नोटिस भेजी है। यथाशीघ्र निर्माण सामग्री को ढकने का निर्देश दिया है। वहीं एलएमआरसी के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए लगातार सड़कों की सफाई व धुलाई की जा रही है। निर्माण स्थलों व आसपास की सड़कों पर धूल से बचने के लिए टैंकर व पाइपलाइनों की मदद से दो बार सफाई व धुलाई की जा रही है।

लखनऊ के साथ कानपुर, आगरा, वाराणसी व मुरादाबाद में मुख्य सचिव से अनुमोदित कार्ययोजना बनाकर विभागों को दे दी गई है। लखनऊ के अधिकारियों के साथ बैठक भी हो चुकी है। कार्ययोजना उन्हीं को लागू करना है। कुछ विभागों ने काम शुरू किया है लेकिन अभी इसमें तेजी लाने की जरूरत है।
आशीष तिवारी, सचिव, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड।

 

Check Also

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …

नहाय-खाय के साथ चैती छठ आज से शुरू, 15 अप्रैल को प्रातःकालीन अर्घ्य

डेस्क। रामनवमी से पहले आज यानी 12 अप्रैल से बिहार में आस्था का महापर्व चैती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *