Breaking News

दरभंगा के मानू में डीआरसीसी द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन

दरभंगा : जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में डीआरसीसी, दरभंगा कार्यालय द्वारा बुधवार को को हायाघाट प्रखंड के चंदनपटी स्थित मौलाना अाजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय/ मानू के छात्र – छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री 7 निश्चय योजना के अंतर्गत ’’आर्थिक हल, युवाओं को बल’’ से संबंधित विभिन्न योजनाओं यथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना के बारे में बिस्तृत जानकारी दी गई।

कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य मोहम्मद फैज़ अहमद, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र दरभंगा के प्रबंधक श्री विकास कुमार आदि के द्वारा मानू के छात्रों को उक्त योजनाओं के लिये निर्धारित न्यूनतम अहर्तानुसार लाभ उठाने को कहा गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक श्री विकास के द्वारा बताया गया कि लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसके तहत आर्थिक तंगी तथा गरीबी के कारणों से जो लोग आगे की पढ़ाई नहीं पूरी कर पा रहे हैं उन लोगों को आगे की पढाई जारी रखने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अधिकतम चार लाख रूपये बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से मुहैया करवाया जाता है।

बताया गया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 10 वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी को सिर्फ पोलिटेक्निक एवं 12 वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी जिनकी उम्र 25 वर्ष तक है, को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए इस योजना के तहत चार लाख तक का शिक्षा ऋण बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है।

साथ ही कुशल युवा कार्यक्रम योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि न्यूनतम 10वीं पास 15 से 33 वर्ष के युवाओं को सरकार द्वारा तीन महीने का कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही साथ 20 से 25 आयु वर्ग के इन्टर पास छात्रों को दो साल तक मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अन्तर्गत प्रत्येक माह अधिकतम 24 माह तक एक हजार रूपया प्रतिमाह भत्ता के रूप में दिया जाता है।

मौके पर संस्थान के जावेद अनवर, डॉ मुजफ़फ़र इस्लाम, सदरे आलम तथा जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, दरभंगा के अनील कुमार, दिपक कुमार पासवान, सोनू कुमार पंडीत, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा उत्पाद कोर्ट द्वारा शराब मामले में एक दोषी करार

डेस्क। दरभंगा के उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की कोर्ट ने शनिवार …

LNMU :: नवीन स्वचालित मौसम स्टेशन का अधिष्ठापन, हर 15 मिनट की अवधि पर मिलेंगे आँकड़ें

  दरभंगा/बिहार – ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना के …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …