Breaking News

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के निकट गिरा बिजली पोल, मची अफरातफरी

झंझारपुर मधुबनी/डॉ.संजीव शमा : झंझारपुर थाना चौक के पश्चिम कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के निकट जानकी विवाह भवन से सटे सड़क किनारे एकाएक जर्जर बिजली पोल गिरने के कारण अफरातफरी मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि लोहे के इस जर्जर पोल से महिनों से उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति किया जा रहा था। इस जर्जर पोल के संबंध में बिजली विभाग को कई बार बदलने की सूचना भी दी गई थी। बाबजूद इस पोल को बदलना तो दूर इसी पोल से नए कॉवर वायर को बांध कर बिजली सप्लाई प्रारंभ कर दिया गया था।

बाजार की मुख्य सड़क पर झुके पोल पर काम करते मिस्त्री

नतीजतन यह हुआ कि थाना चौक-परतापुर सड़क के बीच आने वाली पछवारी टोल में विभाग द्वारा नए बिजली तार का कनेक्शन करते समय ट्रेक्टर से खींचातानी में ही जर्जर पोल ने दम तोड़ दिया। संयोग था कि उस वक्त बिजली की सप्लाई बंद थी। अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी घट सकती थी। वार्ड के पार्षद राघवेंद्र सिंह, राम कशेरा, सच्चु पोद्दार,वैद्यनाथ राम, राजू साह आदि स्थानीय लोगों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि बिजली विभाग द्वारा जर्जर पोल और तार को बदलने में काफी शिथिलता बरती जा रही है। विभाग को चाहिये कि जल्द से जल्द सभी जर्जर पोल एवं तार को बदल कर उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई सुचारु ढंग से करनी चाहिए। इस बावत बिजली विभाग के एसडीओ संजीत कुमार कापड़ ने बताया की जानकारी हुई है पोल बदलने का आदेश दे दिया गया है।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

झंझारपुर में गुलाब यादव ने कर दिया खेला, अब त्रिकोणीय मुकाबला

  मधुबनी: झंझारपुर लोकसभा का चुनाव त्रिकोणात्मक संघर्ष की राह पर चल पड़ा है। जदयू …

मधुबनी में महिला थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर बदसलूकी व मारपीट, 4 गिरफ्तार

मधुबनी: अरेर थाना क्षेत्र के ढंगा पश्चिम में मंगलवार (20 फरवरी) मारपीट की सूचना मिलने …

Trending Videos