पटना (श्रवण राज) : फतुहा प्रखण्ड के डुमरी कोरोन्टाइन सेन्टर पर महाराष्ट्र से आए प्रवासियों को फूल देकर उनके हौसला को बढ़ाया गया। समय के मारे प्रवासियों के चेहरे पर थकान की झलक साफ-साफ दिखाई दे रही थी। फुल देने के बाद उन्हें अपनापन का भाव महसूस होने लगा।
राजद के स्थानीय नेता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आशा और विश्वास ने बिहार आए प्रवासियों को एक नई ऊर्जा प्रदान की है। तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार सरकार की लचर व्यवस्था ने थकेमारे प्रवासियों को पहले घंटों साफ सफाई का इंतजार करना पड़ता है। किसी तरह बिना धोए सिर्फ झाड़ू से झारकर बिछावन लगा दी जाती है।
इसमें सफाईकर्मी का कोई दोष नहीं है वे तो स्वागत् के हकदार हैं। किन्तु यदि पहले से साफ- सफाई की निर्देश सक्षम पदाधिकारी द्वारा दी जाती तो शायद पानी से भी फर्स धुला जाती। किन्तु कुछ सरकारी लाजिमों की घोर इच्छा शक्ति की कमी ने कोरोन्टाइन सेन्टरों को यातनागृह में तब्दील कर दिया है। पूर्ण संसाधन होने के बाबजूद भी कोरोन्टाइन सेन्टर पर सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा नहीं जा रहा है। फतुहा BRC के छत वाली रूम में पड़े कचड़ा तथा डुमरी कोरोन्ट रूम में बिढ़नी है।