Breaking News

दहशत :: मुजफ्फरपुर में पूर्व महापौर समीर को एके-47 से भूना, चालक की भी मौत

दहशत :: मुजफ्फरपुर में पूर्व महापौर समीर को एके-47 से भूना, चालक की भी मौत

पटना (संजय कुमार मुनचुन) : बिहार में नीतीश की सरकार है अपराधियो की बहार है अब बिहार में नीतीश सरकार में जंगलराज का आगमन हो चुका है मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर है पूर्व मेयर समीर कुमार को अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के बनारस बैंक चौक के पास एके 47 से भून डाला। दहशत :: मुजफ्फरपुर में पूर्व महापौर समीर को एके-47 से भूना, चालक की भी मौत इस वारदात में उनके ड्राइवर की भी मौत हो गयी है।अब अपराधी खून की होली खेल रहे है और पुलिस मूकदर्शक बनी है अब ऐसा प्रतीत होता है अपराधी रुकने वाले नही बताया जा रहा है कि वो हुंडई कार से कहीं जा रहे थे तभी अपराधियों ने कार पर दनादन कई गोलियां बरसा कर पूर्व मेयर को मौत के घाट उतार डाला। 9 की संख्या में अपराधी बताये जा रहे हैं।  पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन बड़ा सवाल है आखिर पुलिस कहाँ है अपराधियो के दिल से कानून का भय खत्म हो चुका है साथ ही पुलिस ने मौके से दर्जनों खोखा बरामद किया है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।इलाके में दहशत मचा हुआ है। 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस छानबीन में जुट गयी है। वहीं, कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। 50 से अधिक गोली मारे जाने की बात कही जा रही है।

 रॉटरी क्लब ऑफ पटना द्वारा आयोजित पेटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

पूरा कार खून के छीटे पड़े हुए है अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार है अपराधी दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर सरेराह हथियार लहराते हुए भाग गये। इस हमले में पूर्व मेयर समीर कुमार का चालक भी मारा गया। समीर कुमार मुजफ्फरपुर के सार्वजनिक जीवन में काफी चर्चित चेहरा थे।   वे राजनीति में भी सक्रिय थे। हत्या के कारणों का पता नागी चल पाया है भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है वही आज समस्तीपुर में भी व्यवसाई की हत्या की गई थी वही कुछ घंटों में दूसरी वारदात हुई है इस हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत कायम हो गया है। पुलिस अपराधियो को पकड़ने के लिए जांच में जुट गई है।

Check Also

चुन्ना अपहरण मामले में लालबाबू समेत 9 दोषी करार, 15 मई को सजा पर होगी सुनवाई

दरभंगा। चुन्ना अपरहण मामले में तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने सोमवार को विभिन्न जिला व …

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *