Breaking News

बिहार :: रॉटरी क्लब ऑफ पटना द्वारा आयोजित पेटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

बिहार :: रॉटरी क्लब ऑफ पटना द्वारा आयोजित पेटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

पटना (संजय कुमार मुनचुन) : शहर के कंकड़बाग स्थित तारा इंस्टीच्यूट ऑफ लर्निंग परिसर में रविवार को रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग की ओर से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। पेटिंग प्रतियोगिता चार ग्रुप में के बच्चों के बीच आयोजित की गई।  ग्रुप- जूनियर-ए, ग्रुप -बी एवं ग्रुप-सी में विभाजित प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को अलग अलग विषय पर पेंटिंग बनाने के लिए दिया गया। इस प्रतियोगिता में सभी ग्रुप से बेहतर पेंटिंग बनाने वाले तीन प्रतिभागियों  को  क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। बिहार :: रॉटरी क्लब ऑफ पटना द्वारा आयोजित पेटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

वहीं प्रतियोगिता में पुरसकार पाने से वंचित बच्चों को रॉटरी क्लब की ओर सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर रॉटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग की अध्यक्षा किरण कुमारी,सचिव उमेश कुमार, रोटेरियन कुमार श्रेय, बीएन बरियार, डॉ.अरविंद कुमार सिन्हा,बलराम श्रीवास्तव, डॉ.शंकर नाथ सहित बड़ी संख्या में पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों  के अभिभावक मौजूद थे।

मिथिला-गाथा :: भामती मिश्र के निःस्वार्थ प्रेम का प्रतिफल, अद्वैत वेदान्त का सर्वोच्च ग्रंथ ’’भामती’’

पेंटिंग प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए रॉटरी क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने का प्रतियोगिता बेहतर माध्यम है। प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चें अपने अपने क्षेत्र में काफी आगे बढ़ें है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर रॉटरी क्ल्ब ऑफ पटना कंकड़बाग की ओर से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। ताकि मनोरंजन के साथ बच्चें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। प्रतियोगिता के अंत में निर्णायक मंडल के सदस्य अंजनी कुमार साहा एवं संध्या कुमारी ने बच्चों द्वारा बनाए गए पेंटिंग का मूल्यांकन कर प्रत्येक ग्रुप के प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की।

Check Also

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *